शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, 300 वनडे विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बने
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। वह बांग्लादेश के लिए 300 वनडे विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। वह 300 विकेट और 6,000 रन का डबल बनाने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा शाहिद अफरीदी और सनथ जयसूर्या ने किया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने ये कारनामा किया है। मैच में उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट लिए।
शाकिब ने ये रिकॉर्ड किए अपने नाम
35 साल के शाकिब वनडे क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले 14वें खिलाड़ी बने हैं। शाकिब के बाद बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट अब्दुर रज्जाक (207) ने लिए हैं। शाकिब वनडे में बांग्लादेश के दूसरे सबसे अधिक (6,976) रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन तमीम इकबाल (8,132) ने बनाए हैं। शाकिब, अफरीदी (8,064 रन और 395 विकेट) और जयसूर्या (13,430 रन और 323 विकेट) के क्लब में शामिल हुए हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे स्पिन गेंदबाज
शाकिब वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों में छठे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन (534), अफरीदी (395), अनिल कुंबले (337), जयसूर्या (323) और डेनियल विटोरी (305) हैं। वनडे में सबसे ज्यादा विकेट भी एक स्पिनर के नाम है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर मुरलीधरन ने 350 मैच में 23.08 की औसत से 534 विकेट लिए हैं और वह वनडे क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में नंबर-1 गेंदबाज हैं।
ऐसा रहा है शाकिब का वनडे क्रिकेट करियर
बाएं हाथ के गेंदबाज शाकिब ने वनडे क्रिकेट में 29.96 की गेंदबाजी औसत और 4.45 की इकॉनमी रेट से अब तक गेंदबाजी की है। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 5 विकेट है। वह इस फॉर्मेट में 10 बार मैच में 4 विकेट और 4 बार मैच में 5 विकेट ले चुके हैं। बल्लेबाजी में उनका औसत 37.51 का और स्ट्राइक रेट 82.34 का है। उनके नाम इस फॉर्मेट में 9 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं।
शाकिब ये कारनामा करने वाले एकमात्र ऑलराउंडर
पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान शाकिब घरेलू वनडे मैचों में 3,000 रन और 150 विकेट पूरे करने वाले पहले ऑलराउंडर बने थे। जयसूर्या इस रिकॉर्ड के मामले में शाकिब के करीबी प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी पहले संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान घरेलू वनडे में 3,880 रन बनाए और 119 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शाकिब ने 52वां वनडे अर्धशतक भी लगाया।
मैच में क्या हुआ?
मैच में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 17 के स्कोर तक उनके दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद शाकिब, नजमुल हसन शान्तो और मुशफिकुर रहीम ने अर्धशतक लगाए। पूरी टीम ने 48.5 ओवर में 246/10 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड को 54 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने निरंतर विकेट खोए और टीम 196 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने आखिरी मैच हारकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।