Page Loader
100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले तीसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने शाकिब, जानें आंकड़े
शाकिब ने पूरे किए 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले तीसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने शाकिब, जानें आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Aug 31, 2022
12:22 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बीती रात अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला है। एशिया कप 2022 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरते ही शाकिब ने यह उपलब्धि हासिल कर ली। वह इस फॉर्मेट में 100 मुकाबले खेलने वाले तीसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने हैं। कुल मिलाकर विश्व में वह ऐसा करने वाले 15वें खिलाड़ी बने हैं। आइए जानते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके रिकॉर्ड्स और आंकड़े।

करियर

शानदार रहा है शाकिब का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर

35 साल के शाकिब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 मैच खेल चुके हैं और अब तक लगभग 23 की औसत के साथ 2,021 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वोच्च स्कोर 84 का रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 20 से कम की औसत के साथ 122 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान एक बार उन्होंने मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है। उनकी इकॉनमी 6.66 की रही है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

शाकिब अल हसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल जून में इस उपलब्धि को हासिल किया था।

सर्वाधिक विकेट

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं शाकिब

शाकिब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में इस उपलब्धि को हासिल किया था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शाकिब के अलावा तीन अन्य गेंदबाजों ने 100 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। राशिद खान (115*), टिम साउथी (114*) और लसिथ मलिंगा (107) इस लिस्ट का हिस्सा हैं। साउथी और राशिद खेल रहे हैं तो वहीं मलिंगा ने संन्यास ले लिया है।

अन्य रिकॉर्ड्स

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शाकिब के अन्य रिकार्ड्स

शाकिब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ महमुदुल्लाह हैं, जिन्होंने 2,095 रन बनाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश (10) की ओर से सबसे अधिक टी-20 अर्धशतक लगाए हैं। शाकिब ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 2,187 गेंदे फेंकी है। वह सबसे अधिक गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (2168) दूसरे सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं।