
शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बने
क्या है खबर?
बांग्लादेश के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने वनडे क्रिकेट में गुरुवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
शाकिब अब वनडे क्रिकेट में बाएं हाथ के स्पिनरों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (307) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इस मामले में शाकिब ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ दिया है।
आइए शाकिब के वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
शाकिब अब सिर्फ जयसूर्या से पीछे
वनडे क्रिकेट में केवल 3 बाएं हाथ के स्पिनरों ने ही 300 से अधिक विकेट लिए हैं।
श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या 323 विकेट के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। शाकिब इस मामले में अब केवल जयसूर्या से ही पीछे हैं।
सूची में तीसरे नंबर पर विटोरी हैं जिन्होंने 305 विकेट के साथ अपना करियर खत्म किया था। इस तिकड़ी के बाद बांग्लादेश के अब्दुर रज्जाक हैं, जिन्होंने 207 वनडे विकेट लिए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। उन्होंने 350 मैचों में 534 विकेट लिए थे। सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (502) हैं।
रिपोर्ट
बांग्लादेश के लिए तीसरे सबसे अधिक वनडे रन शाकिब के नाम
शाकिब इस प्रारूप में अपनी गेंदबाजी के अलावा आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं।
वह वर्तमान में इस प्रारूप में बांग्लादेश के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जिन्होंने 37.38 की औसत से 7,216 रन बनाए हैं।
अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल 8,313 रनों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। शाकिब के नाम इस प्रारूप में 82.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 9 शतक और 53 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
रिपोर्ट
मैच में औसत रहा शाकिब का प्रदर्शन
शाकिब ने खास उपलब्धि तो हासिल की लेकिन वह इस मैच में कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए।
विकेट पतन के बीच बल्लेबाजी के लिए आए शाकिब 11 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 5 रन बनाकर ही चलते बने। उनके बल्ले से केवल 1 चौका ही निकला।
गेंदबाजी में उन्होंने कुछ भरपाई करने का प्रयास किया। 10 ओवर के स्पैल में उन्होंने 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
रिपोर्ट
एशिया कप 2023 में बांग्लादेश की हार के साथ शुरुआत
एशिया कप 2023 में बांग्लादेश की शुरुआत हार के साथ हुई है। श्रीलंका ने गुरुवार को पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में टीम को 5 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 42.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 164 रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 39 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली।