शाकिब अल हसन 4,500 टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अहम उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने दूसरी पारी में 36 रन बनाए और इस बीच अपने टेस्ट करियर के 4,500 रन पूरे किए। वह बांग्लादेश की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने 31 रन बनाते ही अपने 4,500 रन पूरे किए।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सूची
इस सूची में शामिल हुए शाकिब
शाकिब ने 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ डेब्यू किया था। अपना 67वां मैच खेलते हुए उन्होंने 38.83 की औसत से 4,505 रन बना लिए हैं।
इस बीच उनके नाम 31 अर्धशतक और 5 शतक हैं, जिसमें बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ 217 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
बांग्लादेश के खिलाड़ियों में केवल मुश्फिकुर रहीम (5,676) और तमीम इकबाल (5,134) के नाम उनसे अधिक टेस्ट रन हैं। शाकिब का औसत इन बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है।
आंकड़े
घरेलू टेस्ट में 3,000 रन बनाने के करीब हैं शाकिब
शाकिब अपने घरेलू टेस्ट मैचों में भी 3,000 रन बनाने के करीब हैं। उन्होंने बांग्लादेश की सरजमीं पर 45 मैच खेले हैं, जिसमें 39.72 की औसत के साथ 2,979 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 2 शतक और 21 अर्धशतक भी लगाए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 36.77 से अधिक की औसत से 662 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है।
गेंदबाजी
बांग्लादेश से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं शाकिब
शाकिब बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 31.16 की औसत के साथ 237 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस बीच वह 7/36 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 19 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनके अलावा कोई अन्य बांग्लादेशी गेंदबाज 200 टेस्ट विकेट भी नहीं ले सका है।
श्रीलंका के खिलाफ शाकिब ने लगभग 37 की औसत से 42 विकेट लिए हैं।
लेखा-जोखा
बांग्लादेश की टीम हार की कगार पर
चटगांव टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने जीत की ओर कदम बड़ा लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जीत के लिए मिले 511 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 268 रन बना लिए हैं।
चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक तैजुल इस्लाम (10) और मेहदी हसन मिराज (44) क्रीज पर सुरक्षित हैं।
बांग्लादेश को जीत के लिए 243 रन की दरकार है।