Page Loader
शाकिब की कप्तानी में टीम को औसतन हर 2 में से 1 वनडे में मिली हार
शाकिब अल हसन ने 50 वनडे में की है बांग्लादेश की कप्तानी (तस्वीर: ट्विटर/@BCBtigers)

शाकिब की कप्तानी में टीम को औसतन हर 2 में से 1 वनडे में मिली हार

Aug 11, 2023
04:58 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार को ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का वनडे कप्तान नियुक्त कर दिया है। तमीम इकबाल के कप्तानी छोड़ने के बाद से BCB नए कप्तान की तलाश कर रहा था। उसने लिटन दास और मेहदी हसन के नामों पर भी चर्चा की थी। शाकिब अब एशिया कप के अलावा विश्व कप में भी बांग्लादेश टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं। आइए उनकी कप्तानी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

रिकॉर्ड

शाकिब ने 50 वनडे मैचों में की कप्तानी

शाकिब (2009 से 2017 तक) की कप्तानी में बांग्लादेश ने 50 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इसमें टीम ने 23 जीते, 26 हारे और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश का हार प्रतिशत 52 है। इसका सीधा मतलब है कि उनकी कप्तानी में बांग्लादेश टीम हर 2 में से 1 वनडे हारती है। उनके अलावा लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने 5 में से 3 मुकाबले जीते और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।

आंकड़े

BCB ने अनुभव को दी तरजीह

BCB एशिया कप और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट को देखते हुए अनुभवी खिलाड़ी को कप्तानी सौंपना चाह रहा था। यही कारण रहा कि शाकिब को तरजीह दी गई। शाकिब अगर वनडे विश्व कप 2023 में कप्तानी करते हैं तो वह 10 साल बाद फिर से विश्व कप में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। इससे पहले वह विश्व कप 2011 में भी बांग्लादेश के कप्तान थे। तब बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में 6 में से 3 मैच जीते थे।