
एशिया कप: भारत के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 में रविवार (04 सितंबर) को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी इस मैच से बाहर हो गए हैं।
दहानी को साइड स्ट्रेन हुआ है और वह भारत के खिलाफ होने वाला मुकाबला निश्चित तौर पर मिस करेंगे। फिलहाल वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
अपडेट
अगले 48-72 घंटों तक मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे दहानी
दहानी ने हांगकांग के खिलाफ अपनी टीम के लिए पिछला मुकाबला खेला था दो ओवर में एक मेडन सहित केवल सात रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया था। इसी मैच के दौरान उन्हें चोट लगी है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मेडिकल अगले 48 से 72 घंटों तक दहानी की चोट पर नजर रखेगी और इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि वह टूर्नामेंट में आगे खेल पाएंगे या नहीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अब दहानी का MRI स्कैन कराया जाएगा और उसमें देखा जाएगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। हल्की गंभीरता होने पर भी उन्हें कम से कम तीन हफ्तों तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है।
विकल्प
हसनैन को मिल सकता है भारत के खिलाफ मौका
दहानी के मैच से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाजी में पाकिस्तान के विकल्प कम हो गए हैं। अब उन्हें हसन अली या मोहम्मद हसनैन में से किसी एक को चुनना होगा। पहले दो मैचों में लगातार युवा नसीम शाह को खिलाकर पाकिस्तान ने संकेत दिए हैं कि उन्हें हसन पर भरोसा नहीं है।
हसनैन के भारत के खिलाफ मैच में खेलने की अधिक उम्मीदें रहने वाली हैं।
चोट
चोटिल गेंदबाजों की समस्या से लगातार जूझ रही है पाकिस्तानी टीम
टूर्नामेंट में पाकिस्तान के पहले मैच से ठीक पहले मोहम्मद वसीम टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। वसीम को अभ्यास के समय पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उनका MRI कराया गया था। चोट गंभीर होने के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हुए थे।
शाहीन शाह अफरीदी तो टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही चोटिल होकर इससे बाहर हो गए थे। अफरीदी को घुटने में चोट लगी है।