बैक इंजरी के कारण PSL के इस सीजन से बाहर हुए शाहिद अफरीदी
मुल्तान सुल्तांस के स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2021 के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं। बैक इंजरी के कारण उन्होंने PSL के मौजूदा सीजन से हटने का फैसला किया है। अफरीदी को कराची में ट्रेनिंग के दौरान दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। बता दें कोरोना के बीच स्थगित हुई PSL के बचे हुए मैच जून में UAE में खेले जाने हैं।
मैं निराश हूं कि मैं टूर्नामेंट से बाहर हो गया हूं- अफरीदी
अफरीदी ने एक बयान में कहा, "ट्रेनिंग के दौरान मुझे पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ और मुझे डॉक्टर से परामर्श करना पड़ा। दुर्भाग्य से मुझे आराम करने की सलाह दी गई है और अब मैं अबू धाबी लेग के लिए अपनी टीम मुल्तान सुल्तांस के साथ नहीं जा सकता हूँ। मैं निराश हूं कि मैं टूर्नामेंट से बाहर हो गया हूं लेकिन मेरी शुभकामनाएं, समर्थन और प्रार्थना टीम के साथ ट्रॉफी लेने के लिए है।"
खराब रहा था अफरीदी का इस सीजन में प्रदर्शन
PSL के मौजूदा सीजन अफरीदी के लिए अब तक खराब गुजरा था। इस सीजन में उन्होंने चार मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए थे। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 0 और तीन के स्कोर किए थे। वहीं मुल्तान सुल्तांस ने अपने साथ बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज आसिफ अफरीदी को शामिल कर लिया है। वर्तमान अंक तालिका में अफरीदी की मुल्तान एक जीत के साथ पांचवे पायदान पर है।
UAE में होंगे बचे हुए मैच
PSL के छठे सीजन की शुरुआत 20 फरवरी को हुई थी। बायो सिक्योर बबल में कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद मार्च में PSL 2021 को स्थगित कर दिया गया था। इस बीच अबु धाबी सरकार की तरफ से PSL के बचे हुए मैचों का आयोजन UAE में कराने के लिए हरी झंडी मिल गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जून के पहले सप्ताह से बचा हुआ टूर्नामेंट शुरू हो सकता है।
UAE में खेला गया था PSL का पहला सीजन
बता दें UAE ने PSL के उद्घाटन सत्र की मेजबानी की थी, जिसे इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीता था। पहली बार यह लीग दुबई और शारजाह के मैदानों में खेली गई थी। UAE ने पिछले साल ही पूरे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की भी सफल मेजबानी की। बीते साल कोरोना के प्रकोप के बीच BCCI ने UAE में लीग का आयोजन करवाया था। वहीं IPL 2021 के बचे हुए मैच भी UAE में खेले जा सकते हैं।