लंका प्रीमियर लीग: शाहिद अफरीदी की छूटी फ्लाइट, नहीं खेल पाएंगे शुरुआती मैच
पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी लंका प्रीमियर लीग (LPL) के शुरुआती दो मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल, उनकी कोलम्बो की फ्लाइट छूट गई, जिस कारण वह कम से कम दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। बता दें कि अफरीदी LPL की गॉल ग्लैडिएटर्स टीम के कप्तान हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान उपकप्तान भानुका राजपक्षा संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
अफरीदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अफरीदी ने ट्वीट करके फ्लाइट छूट जाने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'आज सुबह कोलम्बो की फ्लाइट छूट गई। चिंता की कोई बात नहीं है, मैं जल्द ही LPL में गॉल ग्लैडिएटर्स की ओर से हिस्सा लेने के लिए पहुंच जाऊंगा। मैं अपने टीम के साथियों के साथ जुड़ने के लिए तैयार हूं।' बता दें कि अफरीदी श्रीलंका पहुंचने के बाद तीन दिन के आइसोलेशन में रहेंगे और फिर बायो सिक्योर बबल में प्रवेश करेंगे।
अफरीदी ने किया ट्वीट
हाल ही में अफरीदी को नियुक्त किया था कप्तान
हाल ही में अफरीदी को गॉल ग्लैडिएटर्स का कप्तान बनाया गया था क्योंकि श्रीलंकाई स्टार लसिथ मलिंगा और पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने लीग से हटने का फैसला किया था। बता दें मलिंगा ने तैयारियों की कमी के कारण LPL में नहीं खेलने का फैसला किया था। LPL में गॉल ग्लैडिएटर्स अपने अभियान की शुरुआत जाफना स्टैलियन्स के खिलाफ 27 नवंबर को करेगी। ग्लेडिएटर्स क्रमशः 28 और 30 नवंबर को अपना दूसरा और तीसरा मैच खेलेगी।
ऐसा रहा है अफरीदी का हालिया प्रदर्शन
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्ले-ऑफ मुकाबले हाल ही में खेले गए थे, जिसमें अफरीदी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने मुल्तान सुल्तांस की ओर से दो मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिए थे।
भारतीय खिलाड़ियों की उपस्थिति से लीग को होगा फायदा
LPL के शुरू होने से पहले ही कई बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। क्रिस गेल, लियाम प्लंकेट और लसिथ मलिंगा जैसे बड़े नामों ने इस लीग से हटने का फैसला किया था। दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी से LPL को फायदा पहुंचेगा। सुदीप त्यागी दंबुला वाइकिंग्स टीम से खेलेंगे, वहीं इरफान पठान और मुनाफ पटेल कैंडी टस्कर्स की टीम में हैं। मनप्रीत सिंह गोनी और मनविंदर बिस्ला कोलंबो किंग्स की तरफ से खेलेंगे।
लंका प्रीमियर लीग का कार्यक्रम
लंका प्रीमियर लीग 26 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेली जाएगी, जिसके सभी मैच हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (MRICS) में होने हैं। इस लीग में कोलम्बो, कैंडी, गॉल, दांबुला और जाफना के नाम की पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जो खिताब के लिए 23 मैचों में आपस में भिड़ेंगी। आपको बता दें कि इस लीग का पहला मुकाबला कैंडी टस्कर्स और कोलम्बो किंग्स के बीच खेला जाना है।