
शाहिद अफरीदी ने ग्लेन मैक्सवेल से की इफ्तिखार अहमद की तुलना, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन औसत रहा है। टीम ने 5 में से 2 मैच जीते हैं।
पाकिस्तान की ओर से निचले क्रम में इफ्तिखार अहमद उम्दा बल्लेबाजी कर रहे हैं।
जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे सीरीज के दौरान अंतरिम मुख्य चयनकर्ता के रूप में कार्य करने वाले शाहिद अफरीदी को अपने कार्यकाल के दौरान इफ्तिखार को टीम में शामिल नहीं करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
तारीफ
अफरीदी ने की मैक्सवेल की तारीफ
अफरीदी ने नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल की विस्फोटक पारी की तारीफ की।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'ग्लेन मैक्सवेल ने आज क्या पारी खेली, यह शीर्ष श्रेणी की पावर हिटिंग का प्रदर्शन है। ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत का हकदार है। मुझे उम्मीद है कि इफ्तिखार अहमद हमारी टीम के लिए इसी तरह की भूमिका निभाएंगे, उनमें निश्चित रूप से ऐसा करने की क्षमता है।'
इस पर कुछ लोगों ने लिखा, 'लाला आपने पहले इफ्तिखार का चयन नहीं किया।'
प्रदर्शन
मैक्सवेल ने 40 गेंदों में लगाया शतक
नीदलरलैंड के खिलाफ बुधवार को मैक्सवेल ने 40 गेंदों पर शतक लगाया। उन्होंने 44 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली थी।
बता दें कि इफ्तिखार अपनी पावर-हिटिंग क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 27 गेंदों पर 40 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को अहम योगदान दिया।
हालांकि, पाकिस्तान यह मैच हार गया था। 5 मैच में 2 जीत के साथ बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।