शाहिद अफरीदी और जहीर अब्बास ने की सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाने की मांग
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और अपने टाइम के दिग्गज बल्लेबाज़ रहे जहीर अब्बास का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सरफराज़ अहमद को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा देना चाहिए।
अफरीदी ने कराची में मीडिया से बातचीत में कहा कि सरफराज को वनडे और टी-20 में कप्तान बनाए रखने का फैसला सही है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह कप्तान के लिए सही विकल्प नहीं हैं।
विस्तार से जानिए पूरी खबर।
बातचीत
तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना सरफराज के लिए बोझ की तरह है- अफरीदी
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में शाहिद अफरीदी ने कहा, "सरफराज अगर टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी नहीं करते हैं, तो उनके लिए ज्यादा अच्छा होगा। मेरा मानना है कि तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना उनके लिए बड़े बोझ की तरह है। उनके पास सीमित ओवर के फॉर्मेट में एक सफल कप्तान बनने की काबिलियत है।"
बता दें कि 2017 में मिस्बाह के संन्यास लेने के बाद सरफराज को तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया था।
प्रतिक्रिया
सरफराज को सिर्फ वनडे और टी-20 में कप्तान बनाया जाना चाहिए- ज़हीर अब्बास
बता दें कि ज़हीर अब्बास भी ऐसी ही राय व्यक्त की। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि सरफराज तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव को ठीक तरह से मैनेज कर पा रहे हैं। सरफराज को सिर्फ वनडे और टी-20 में यह जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए।"
साथ ही अब्बास ने मिस्बाह उल हक को कोच और मुख्य चयनकर्ता की दोहरी भूमिका दिये जाने की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि मिस्बाह के पास शीर्ष स्तर पर कोचिंग का अनुभव नहीं है।
आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान बेहद खराब रहा है सरफराज का रिकॉर्ड
बता दें कि मिस्बाह उल हक के संन्यास लेने के बाद सरफराज को टेस्ट क्रिकेट में भी कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन टेस्ट में उनका रिकॉर्ड बतौर कप्तान काफी खराब रहा है।
सरफराज के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में 7वें स्थान पर लुढ़क गई है।
गौरतलब है कि सरफराज ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 13 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें आठ बार पाकिस्तान को हार मिली है और सिर्फ एक टेस्ट ड्रॉ रहा है।
विश्व कप
2019 क्रिकेट विश्व कप में भी खराब रहा था पाकिस्तान का प्रदर्शन
2019 क्रिकेट विश्व कप में सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, जिसके बाद से कई पूर्व खिलाड़ियों ने सरफराज को कप्तानी से हटाने की मांग की थी।
हालांकि, PCB ने विश्व कप के बाद पूरे सपोर्टिंग स्टाफ और हेड कोच को उनके पद से हटा दिया, लेकिन सरफराज को उनके पद पर बरकरार रखा है।
सरफराज का अगला असाइनमेंट अब श्रीलंका के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज़ है।