शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के बाद PSL में वापसी के लिए हैं तैयार
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी लम्बे समय के बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है।
बता दें कि PSL 2023 की शुरुआत 13 फरवरी से होनी है और इसका फाइनल मैच 19 मार्च को खेला जाना है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ट्विटर पोस्ट
अपनी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं अफरीदी
अफरीदी लाहौर कलंदर की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। वह इसके लिए अपने टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैदान पर वापसी करके उत्साहित हूं। लाहौर कलंदर परिवार के साथ वार्म-अप कर रहा हूं।'
वह पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 विश्व कप फाइनल के दौरान घुटने में चोट लगा बैठे थे और तब से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा अफरीदी का ट्वीट
Excited to be back on the field!
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) February 7, 2023
Warming up with my @lahoreqalandars family!#sochnabemanahai #HBLPSL8 pic.twitter.com/Cjhs8fK13y
इंजरी
लम्बे अंतराल के बाद विश्व कप में लौटे थे अफरीदी
पिछले साल जुलाई में अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए घुटने में चोट लगा बैठे थे। यह चोट इतनी गंभीर थी कि वह एशिया कप में भी नहीं खेल सके थे।
इसके बाद लम्बे अंतराल तक वह रिहैब से गुजरे थे और उन्होंने सीधे टी-20 विश्व कप में वापसी की थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 11 विकेट लिए। वह शादाब खान के साथ संयुक्त रूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी रहे।
वापसी
मुश्किल रही है अफरीदी की वापसी
युवा तेज गेंदबाज अफरीदी के लिए चोट से उबरना बेहद मुश्किल रहा है।
उन्होंने हाल ही में इस बारे में कहा था, "कई बार ऐसे मौके आए कि मैं हार मानना चाहता था। कई बार मैंने खुद से कहा कि अब मुझसे ये नहीं हो पाएगा। इसके अलावा घरेलू टेस्ट में नहीं खेल पाना मेरे लिए काफी दुखद था, क्योंकि मुझे टेस्ट से काफी प्यार है। मैं इंग्लैंड के खिलाफ विकेट लेना चाहता था।"
PSL
शानदार रहा है शाहीन अफरीदी का PSL करियर
अफरीदी का PSL में शानदार प्रदर्शन रहा है। वह इस लीग में वहाब रियाज (103) और हसन अली (81) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने अब तक 50 मैच खेले हैं, जिसमें 20.77 की औसत और 7.63 की इकॉनमी रेट के साथ 70 विकेट ले लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 रन देकर पांच विकेट लेना रहा है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 176 विकेट लिए हैं।