Page Loader
ILT20 में खेलते हुए नजर आएंगे शाहीन अफरीदी, किया 3 साल का करार
ILT20 में खेलते हुए नजर आएंगे शाहीन अफरीदी (तस्वीर: ट्विटर/@TheRealPCB)

ILT20 में खेलते हुए नजर आएंगे शाहीन अफरीदी, किया 3 साल का करार

Aug 14, 2023
02:50 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी UAE में खेली जाने वाली इंटरनेशल टी-20 लीग (ILT20) के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल, उन्होंने ILT20 की फ्रेंचाइजी डेजर्ट वाइपर्स के साथ 3 साल का करार किया है। इस लीग के पहले सीजन में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं खेला था और ऐसे में अफरीदी इससे जुड़ने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी बनेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

मैं डेजर्ट वाइपर्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं- अफरीदी 

ILT20 का अगला सीजन 13 जनवरी से खेला जाएगा और ऐसी संभावना है कि अफरीदी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद UAE में अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ जाएंगे। शाहीन ने एक बयान में कहा, "मैं डेजर्ट वाइपर्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। मुझे पता है कि UAE में कई पाकिस्तान क्रिकेट के प्रशंसक हैं और मुझे उम्मीद है कि वे आगामी ILT20 में हमारी टीम का समर्थन करेंगे।"

खास जानकारी 

पहले सीजन में PCB ने ILT20 में खेलने को लेकर नहीं दी थी अनुमति  

पिछले साल वाइपर्स ने आजम खान के साथ करार किया था। वह ILT20 में खेलने पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन जाते, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंततः उन्हें लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) नहीं दिया। बता दें कि PCB के वर्तमान अध्यक्ष जका अशरफ के नेतृत्व में बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को विभिन्न लीगों में भाग लेने पर अपना रुख नरम कर दिया है। ऐसे में सम्भवतः अफरीदी को कोई परेशानी नहीं होगी।

आंकड़े 

शानदार रहे हैं अफरीदी के टी-20 क्रिकेट के आंकड़े 

टी-20 क्रिकेट में अफरीदी के आंकड़े काफी प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने अब तक 156 मैचों में 7.84 की इकॉनमी रेट से 221 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 5 बार 4 विकेट हॉल और इतनी ही बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7.63 की इकॉनमी रेट से 64 विकेट भी लिए हैं।

पहला सीजन 

पहले सीजन में गल्फ जाइंट्स ने जीता था खिताब 

IPLT20 का पहला सत्र इस साल 13 जनवरी से 6 टीमों के बीच खेला गया। 12 फरवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में गल्फ जाइंट्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 7 विकेट से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के जेम्स विंस गल्फ जाइंट्स की कप्तानी कर रहे थे, जबकि न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नेतृत्व में डेजर्ट वाइपर्स की टीम खेल रही थी।