शाहीन अफरीदी 50 वनडे मुकाबलों के बाद बुमराह पर रहे भारी, जानिए तुलनात्मक आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी जैसे ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे वनडे क्रिकेट में उन्होंने अपने 50 वनडे पूरे कर लिए। शाहीन इस समय दुनिया के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। उनकी तुलना कई दिग्गज खिलाड़ियों से होती है। खासकर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से उनकी तुलना आम है। आइए बताते हैं कि 50 मैचों के बाद दोनों के आंकड़े कैसे रहे हैं।
50 मैचों के बाद कैसे थे बुमराह के आंकड़े?
बुमराह ने साल 2019 में अपना 50वां वनडे मुकाबला खेला था। उन्होंने 50 मैचों में 22.04 की औसत से 87 विकेट लिए थे और उनकी इकॉनमी रेट 4.48 की रही थी। बुमराह ने उस दौरान 4 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 का रहा था। बुमराह ने शुरुआत के मैचों में ही अपने नाम का डंका पूरी दुनिया में बजा दिया था।
50 मैच के बाद बुमराह से बेहतर हैं शाहीन
शाहीन ने 50 वनडे मुकाबलों में 23.28 की औसत से 99 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.49 की रही है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/35 का रहा है। शाहीन ने 50 मैचों के बाद बुमराह से 12 विकेट ज्यादा लिए हैं। शाहीन ने अपना पहला वनडे मैच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2018 में खेला था। पॉवरप्ले में शाहीन दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराते हैं।
कैसा रहा है जसप्रीत का वनडे करियर?
जसप्रीत ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक 83 वनडे मैच खेले हैं और 23.68 की औसत से 140 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/19 का रहा है। वह भारत के लिए 17वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बुमराह ने 9 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं।
साल 2023 में दोनो खिलाड़ियों का कैसा रहा है प्रदर्शन?
साल 2023 में शाहीन ने 18 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 22.29 की औसत से 37 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.43 की रही है। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। बुमराह ने इस साल 11 वनडे मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 19.68 की औसत से 19 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 4.45 की रही है। वह 1 बार 4 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं।