शाहीन अफरीदी नई गेंद के साथ बल्लेबाजों के लिए मुसीबत, जानिए दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पिछले कुछ समय से शानदार लय में हैं।
इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी गति और स्विंग से दिग्गज बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। खासकर नई गेंद के साथ तो उनका प्रदर्शन और भी उम्दा रहा है।
अफगानिस्तान के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी उन्होंने शुरुआती ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की है।
आइए अफरीदी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
वनडे
वनडे पावरप्ले में कैसे हैं अफरीदी के आंकड़े?
अफरीदी ने अपनी इनस्विंग गेंदों से शुरुआती ओवरों में दाएं हाथ के बल्लेबाजों को विशेष रूप से परेशान किया है।
अफरीदी ने अपने वनडे क्रिकेट की 72 विकेटों में से 29 पावरप्ले के दौरान ही ली हैं। शुरुआती ओवरों में अफरीदी ने 23.93 की औसत और 4.85 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
सितंबर, 2018 में शाहीन के इस प्रारूप में डेब्यू के बाद से किसी अन्य पाकिस्तानी गेंदबाज ने वनडे में पावरप्ले में इससे अधिक विकेट नहीं लिए।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नई गेंद के साथ कैसे हैं अफरीदी के आंकड़े?
इस प्रतिभाशाली गेंदबाज ने नई गेंद के साथ 20 ओवर के प्रारूप में भी बल्लेबाजों को परेशान किया है।
उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 48 पावरप्ले पारियों में 26 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट (6.66) काफी अच्छी रही है।
उनके ओवरऑल टी-20 क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 7.23 की इकॉनमी से पावरप्ले में 83 विकेट लिए हैं। इनमें से 40 विकेट पहले ओवर में आए हैं।
रिपोर्ट
टेस्ट क्रिकेट में भी शुरुआती ओवरों में असरदार हैं अफरीदी
क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भी अफरीदी को अधिकांश सफलता नई गेंद के साथ ही मिली है।
टेस्ट क्रिकेट में उनके 105 विकेटों में से 29 विकेट पहले 10 ओवरों में ही आए हैं। इस प्रारूप में उनकी औसत आश्चर्यजनक रूप से 20 की है।
उनकी काबिलियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस चरण में अफरीदी की 1,212 गेंदों में से 976 डॉट्स रही हैं।
आंकड़े
अफरीदी के अंतरराष्ट्रीय करियर आंकड़े
अफरीदी ने पिछले महीने श्रीलंका दौरे के दौरान 100 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
उन्होंने अब इस प्रारूप में 27 मैचों में 25.58 की औसत से 105 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने एक पारी में 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 27 मैचों में 5.48 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 52 मैचों में 7.63 की इकॉनमी रेट से 64 विकेट लिए हैं।