
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शाहीन अफरीदी के नाम दर्ज हैं ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। इस बार इसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका को मिली है।
इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी टीम का ऐलान नहीं किया है।
पिछले संस्करण में पाकिस्तान क्रिकेट टीम उपविजेता रही थी और आगामी संस्करण में भी प्रबल दावेदारों में शामिल रहेगी।
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी अपने तेज गेंदबाजी विभाग की अगुआई करते नजर आएंगे।
आइए उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय के दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
50 विकेट
50 विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज
22 साल और 211 दिन की उम्र में अफरीदी 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बने थे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी-20 विश्व कप के दौरान ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पेरी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 23 साल और 144 दिन की उम्र में अपने 50 विकेट लिए थे।
अफरीदी 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले चौथे सबसे युवा गेंदबाज भी बने थे।
इकॉनमी रेट
टी-20 विश्व कप में सबसे बेहतर इकॉनमी रेट वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज
टी-20 विश्व कप में अफरीदी ने 13 मैचों में 18 की औसत से 18 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7 से भी कम (6.58) की रही है।
वह विश्व कप में कम से कम 15 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों में सबसे बेहतर इकॉनमी रेट वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद इस सूची में हारिस रऊफ (7.06) हैं।
वह विश्व कप में कुल छठे सबसे अच्छी इकॉनमी वाले तेज गेंदबाज (कम से कम 15 विकेट) हैं।
आंकड़े
न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं अफरीदी
अफरीदी को टी-20 प्रारूप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 21 मैचों में 8.14 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट लिए हैं।
इस बीच वह 1 मैच में 4 विकेट भी ले चुके हैं। विशेष रूप से वह टी-20 अंतरराष्ट्रीयमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उनके हमवतन रऊफ 32 विकेट के साथ इस मामले में उनसे पीछे हैं।
उपलब्धि
पहले ओवर में तीसरे सर्वाधिक विकेट
क्रिकइंफो के अनुसार, अफरीदी ने 42 पारियों में पहले ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 15 विकेट लिए हैं।
ये पूर्ण-सदस्यीय टीम के गेंदबाजों के बीच इस प्रारूप में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक विकेट हैं। इंग्लैंड के डेविड विली ने भी शुरुआती ओवर में 15 विकेट लिए हैं।
केवल भारत के भुवनेश्वर कुमार (18) और न्यूजीलैंड के टिम साउथी (16) के पास इस संबंध में अफरीदी से अधिक विकेट हैं।
पोल