Page Loader
रणजी ट्रॉफी: शाहबाज नदीम ने लिए 5 विकेट, करियर में 26वीं बार किया ये कारनामा
शाहबाज नदीम ने की बेहतरीन गेंदबाजी (फोटो: इंस्टाग्राम/@shahbaz1208)

रणजी ट्रॉफी: शाहबाज नदीम ने लिए 5 विकेट, करियर में 26वीं बार किया ये कारनामा

Jan 25, 2023
02:03 pm

क्या है खबर?

शाहबाज नदीम ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ पांच विकेट चटका दिए हैं। नदीम ने करियर में 26वीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। इस सीजन उन्होंने चौथी बार फाइव विकेट हॉल लिया है। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बन चुके नदीम ने हाल ही में फर्स्ट-क्लास में अपने 500 विकेट भी पूरे किए थे। दो शतक और आठ अर्धशतकों की बदौलत उन्होंने 2,500 से अधिक रन भी बना दिए हैं।

लेखा-जोखा

कर्नाटक ने ले ली है पहली पारी में बढ़त

पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की पूरी टीम 164 के स्कोर पर सिमट गई थी। नदीम (22) संयुक्त रूप से टीम के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। जवाब में कर्नाटक ने खबर लिखे जाने तक 298/9 का स्कोर बनाते हुए पहली पारी में 134 रनों की बढ़त ले ली है। कर्नाटक के लिए देवदत्त पडिक्कल (114) ने शानदार पारी खेली है। नदीम के अलावा अनुकुल रॉय ने भी दो विकेट लिए हैं।