'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स से खेलेंगी शफाली वर्मा, BCCI ने दी मंजूरी- रिपोर्ट
भारत की सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ब्रिटेन में 21 जुलाई से शुरू होने वाली 'द हंड्रेड' लीग में खेलते हुए नजर आएंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने बताया की शफाली को नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल गया है और वह विदेशी टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती हैं। इसके साथ ही वह 'द हंड्रेड' में खेलने वाली पांचवी भारतीय महिला खिलाड़ी होंगी। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
द हंड्रेड' के उद्घाटन संस्करण में पांच भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगी- सूत्र
इसके अलावा BCCI के सूत्र ने संकेत दिए कि शफाली बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स से खेलते हुए दिख सकती हैं। उन्होंने इस बारे में PTI से कहा, "यह सिर्फ शफाली के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर है कि 'द हंड्रेड' के उद्घाटन संस्करण में पांच भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। वह सिडनी सिक्सर्स के कोच बेन सॉयर के साथ एकजुट होंगी और अपने अनुभव में इजाफा करेंगी।"
सोफी डिवाइन के बदले इस टूर्नामेंट में खेलेंगी शफाली
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शफाली न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के बदले इस टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स की टीम से हिस्सा लेंगी। अब तक डिवाइन के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बता दें डिवाइन को फीनिक्स का कप्तान बनाया गया था। धाकड़ बल्लेबाज शफाली को की टीम फीनिक्स में ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एलिसे पेरी और एश्ले गार्डनर जैसे बड़े चेहरे खेलते हुए नजर आएंगे।
टी-20 में कमाल करती रही हैं शफाली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शफाली सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी थीं। उन्होंने 156.63 की शानदार स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए थे। आक्रामक बल्लेबाज शफाली ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप में उम्दा प्रदर्शन कर भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। विश्व कप में उन्होंने 158.25 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए थे।
इन टीमों से खेलेंगी भारतीय महिला खिलाड़ी
शफाली के अलावा हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्स 'द हंड्रेड' में क्रमशः मैनचेस्टर ओरिजिनल, सदर्न ब्रेव, लंदन स्पिरिट और नॉर्दन सुपरचार्जर की टीम से खेलेंगे। इन चारों खिलाड़ियों को BCCI से पहले ही NOC मिल चुका है। बता दें ये चारों खिलाड़ी इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की घरेलू टी-20 लीग 'किया सुपर लीग' (KSL) में भी खेले थे। यही कारण है कि इन्हें 'द हंड्रेड' के लिए भी मौका मिला है।