Page Loader
अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप: शफाली वर्मा ने UAE के खिलाफ जड़ा धुंआधार अर्धशतक
शफाली वर्मा ने लगाया शानदार अर्धशतक (फोटो: ट्विटर/@ICC)

अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप: शफाली वर्मा ने UAE के खिलाफ जड़ा धुंआधार अर्धशतक

Jan 16, 2023
03:38 pm

क्या है खबर?

अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शफाली वर्मा ने UAE के खिलाफ 34 गेंदों में 78 रनों की जोरदार पारी खेली है। शफाली की पारी में 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे। 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने वाली शफाली की बदौलत भारत ने आठ ओवर में ही 100 रनों का आंकड़ा छू लिया था। श्वेता सहरावत (74*) के साथ शफाली ने 8.3 ओवर्स में 111 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।

स्कोर

भारत ने बनाया विशाल स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 219/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया और अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में 200 या उससे अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बनी। शफाली के अलावा श्वेता ने 49 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 74* रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी 29 गेंदों में 49 रनों की जोरदार पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे।