ICC महिला टी-20 रैंकिंग: शफाली बनी दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज शफाली वर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा रैंकिंग में दोबारा टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। शफाली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके कारण उन्होंने पहला स्थान हासिल करने में सफलता हासिल की है। आइए जानते हैं क्या है महिला टी-20 की पूरी रैंकिंग।
मूनी को हटाकर शफाली नें दोबारा हासिल किया पहला स्थान
17 साल की युवा ओपनर शफाली ने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को हटाकर पहला स्थान हासिल किया है। 750 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ शफाली पहले और मूनी (748) दूसरे स्थान पर हैं। पिछले साल महिला टी-20 विश्व कप के दौरान शफाली ने पहली बार पहला स्थान हासिल किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में शफाली ने दो मैचों में 70 रन बनाए हैं जिसमें एक 47 रनों की पारी शामिल है।
टॉप-10 में मौजूद हैं तीन भारतीय बल्लेबाज
बल्लेबाजों की महिला टी-20 रैंकिंग में भारत की तीन बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं। टॉप पर काबिज शफाली के अलावा स्मृति मंधाना सातवें और जेमिमा रोड्रिगेज नौवें स्थान पर हैं। मंधाना के पास 677 और रोड्रिगेज के पास 640 रेटिंग प्वाइंट हैं। ऑस्ट्रेलिया की भी तीन बल्लेबाज टॉप-10 रैंकिंग में शामिल हैं। न्यूजीलैंड की दो तो वहीं वेस्टइंडीज तथा इंग्लैंड की एक-एक बल्लेबाज टॉप-10 रैंकिंग में मौजूद हैं।
टॉप-10 में शामिल हैं दो भारतीय गेंदबाज
गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 799 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बनी हुई हैं। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल 776 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारत की दीप्ति शर्मा और राधा यादव टॉप-10 में शामिल हैं। दीप्ति 700 रेटिंग के साथ सातवें और राधा 694 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर मौजूद हैं।
टॉप-5 ऑलराउंडर्स में शामिल हैं दीप्ति शर्मा
टी-20 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप-5 में दीप्ति एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। 302 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वह चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को हटाकर यह स्थान हासिल किया है।