महिला बिग बैश लीग में धमाल मचाने को तैयार शफाली वर्मा और राधा यादव
भारतीय सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा और स्पिन गेंदबाज राधा यादव महिलाओं की बिग बैश लीग (WBBL) में अपना पर्दापण करने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग में शफाली दो बार खिताब जीत चुकी सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगी। दूसरी तरफ राधा की लीग के फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत अपने अंतिम दौर पर है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
शफाली ने सिडनी सिक्सर्स के साथ किया करार
शफाली ने सिडनी सिक्सर्स के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर कर लिए हैं, उनके पिता ने यह जानकारी दी है। शफाली के पिता संजीव ने क्रिकइंफो को बताया, "मैं अपनी बेटी को WBBL में खेलने की अनुमति और समर्थन देने के लिए BCCI और हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) को धन्यवाद देना चाहूंगा। HCA के मार्गदर्शन के बिना, शफाली अपने करियर में जो कुछ भी कर रही है वह संभव नहीं था।"
शफाली ऑस्ट्रेलिया में कर चुकी हैं शानदार प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शफाली सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी थीं। उन्होंने 156.63 की शानदार स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए थे। आक्रामक बल्लेबाज शफाली ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप में उम्दा प्रदर्शन कर भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। विश्व कप में उन्होंने 158.25 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए थे।
राधा ने महिला टी-20 चैलेंज में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट
स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने 2020 में हुए महिला टी-20 चैलेंज में सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए थे। उन्होंने फाइनल मुकाबले में घातक गेंदबाजी (5/16) की और उनकी टीम सुपरनोवा उपविजेता रही थी।
अब तक इन तीन खिलाड़ियों ने लिया है WBBL में हिस्सा
अब तक, भारत के केवल तीन खिलाड़ी WBBL में खेल चुकी हैं। भारत की महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 2016/17 सीजन में क्रमशः सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट के लिए पर्दापण किया था। हरमनप्रीत ने थंडर के लिए तीन सीजन खेले। हालांकि, मंधाना 2018/19 में होबार्ट हरिकेंस में चली गईं। इसके अलावा, वेदा कृष्णमूर्ति 2017/18 में होबार्ट हरिकेन्स से खेलते हुए नजर आई।
एक और भारतीय खिलाड़ी इस सीजन में कर सकती है पदार्पण
महिला बिग बैश लीग (WBBL) के सातवें सीजन की अक्टूबर-नवंबर विंडो में खेले जाने की संभावना है। विशेष रूप से, विदेशी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया आने पर अनिवार्य रूप से 14 दिनों के क्वारंटाइन से गुजरने की उम्मीद है। इस बीच, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन में शफाली और राधा के अलावा कम से कम एक और भारतीय खिलाड़ी अपना पदार्पण कर सकती है।