भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले शादाब खान- बोलने से कुछ नहीं होता, हकीकत उस दिन पता चलेगी
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का एक फर्जी बयान हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें दावा किया गया था कि विराट कोहली पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का खास ख्याल रखेंगे। हालांकि, यह बयान फर्जी था। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे में जीत के बाद पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने इस मामले पर अपनी बात रखी है। पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से हराया।
बोलने से कुछ नहीं होता- शादाब
शादाब ने वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कहा, "आप एक दिन पर निर्भर रहते हैं। मैं या कोई और या उनकी तरफ से कोई ऐसा बोल दे। बोलने से कुछ नहीं होता, कुछ बदलाव नहीं होता। जब मैच होगा, मैच में जो चीजें नजर आएंगी, असल चीज वही होती है। मैं या कोई और या उनकी तरफ से कोई जो चाहे कह सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जब मैच होगा, तभी पता चलेगा कि हकीकत क्या है।"
भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होगी भिड़ंत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच 30 अगस्त को एशिया कप का उद्धाटन मैच खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूट्रल वेन्यू (दोनों देशों के घरेलू मैदान के अलावा) पर 75 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारतीय टीम ने जहां 33 मैच जीते हैं, वहीं पाकिस्तान ने 40 पर कब्जा जमाया। इसके अलावा 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।