विश्व कप 2023: पाकिस्तान टीम में शादाब की जगह अबरार अहमद को मिल सकता है मौका
एशिया कप 2023 में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम अंत में फाइनल में जगह नहीं बना सकी। टूर्नामेंट में पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेग स्पिनर शादाब ने 5 मैच में सिर्फ 6 विकेट अपने नाम किए। ऐसे में पाकिस्तान टीम विश्व कप 2023 के लिए शादाब की जगह अबरार अहमद को टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है।
अबरार ने 6 टेस्ट में लिए 38 विकेट
डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शादाब के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें विश्व कप टीम में जगह नहीं मिल सकती। उनकी जगह अबरार को शामिल किया जा सकता है। अबरार ने टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की है। भारतीय पिचों पर वह काफी उपयोगी भी साबित हो सकते हैं। वह 6 टेस्ट में 38 विकेट ले चुके हैं। अगर शादाब को विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलती है तो शाहीन शाह अफरीदी को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
चोट से जूझ रहे कई खिलाड़ी
चयन समिति ने कई खिलाड़ियों की फिटनेस स्थिति को भी ध्यान में रखा है जो चोटों से जूझ रहे हैं। नसीम शाह के कंधे की चोट के कारण विश्व कप से बाहर होने की आशंका है। ऐसे में टीम में तेज गेंदबाज के स्थान के लिए जमान खान और हसन अली जैसे विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। हारिस रऊफ की मांसपेशियों में खिंचाव, इमाम-उल-हक की पीठ में ऐंठन और आगा सलमान की आंख के नीचे चोट लगी है।