DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली पर यौन उत्पीड़न के आरोप, महिला ने BCCI से की शिकायत- रिपोर्ट
दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहन भारत के दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेटे हैं। उक्त महिला ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मामले में शिकायत की है। इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का आरोप है कि रोहन ने उन्हें काफी परेशान किया है। आइए पूरे मामले पर एक नजर डालते हैं।
महिला ने पुलिस में नहीं दर्ज करवाई शिकायत
पीड़िता ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उसने दावा किया है कि शादी का झांसा देकर रोहन ने उसका यौन शोषण किया है। पत्रकार साक्षी जोशी द्वारा चलाए जा रहे एक यूट्यूब चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के लिए जो कमरे बुक किए गए थे, उनका भुगतान DDCA फंड से किया गया था। महिला ने ई-मेल के जरिए बोर्ड सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी और NCA चीफ वीवीएस लक्ष्मण को शिकायत की है।
महिला ने बोर्ड को भेजे ई-मेल में क्या लिखा?
महिला ने अपनी शिकायत में लिखा, "मेरा उद्देश्य DDCA के अध्यक्ष रोहन द्वारा किए गए नृशंस, अमानवीय और दुखद कृत्यों के बारे में सूचित करना है। आपके संज्ञान में लाया जाता है कि रोहन और उनकी पत्नी मेहरुन्निसा आनंद जेटली से मेरी जान को गंभीर खतरा है।" महिला ने बोर्ड को अपनी शिकायत में लिखा, "मेरे खिलाफ किए गए अमानवीय व्यवहार ने मुझे आपके सामने यह पत्र लाने के लिए मजबूर किया है।"
महिला ने रोहन पर क्या आरोप लगाए?
महिला ने रोहन पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि रोहन ने व्यक्तिगत लाभ के लिए DDCA फंड का दुरुपयोग भी किया है। उसने रोहन और उसकी पत्नी पर जेटली से संबंध तोड़ने के बाद उसे धमकी देने का भी आरोप लगाया है। महिला ने DDCA अध्यक्ष पर पक्षपात करने और अपने चहेतों को नियुक्त करने का भी आरोप लगाया है।
महिला का आरोप, तेजाब फेंकने की मिल रही है धमकी
महिला ने अपनी शिकायत में लिखा, "मैं अपनी कॉलोनी के आसपास अपनी नियमित सैर के लिए निकली थी, तब 2 आदमी मेरे पास आए और मुझे धमकी दी कि अगर मैंने रोहन के साथ अपने रिश्ते के बारे में किसी को बताया तो मैं फिर कभी किसी को अपना चेहरा नहीं दिखा पाऊंगी।" उन्होंने शिकायत में आगे लिखा, "उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगली बार अगर मैं कभी उनके रास्ते में आऊंगी तो वे मेरे चेहरे पर तेजाब फेंक देंगे।"