Page Loader
इंटर मिलान को 3-2 से हराकर सेविया ने रिकॉर्ड छठी बार जीता यूरोपा लीग खिताब

इंटर मिलान को 3-2 से हराकर सेविया ने रिकॉर्ड छठी बार जीता यूरोपा लीग खिताब

लेखन Neeraj Pandey
Aug 22, 2020
11:51 am

क्या है खबर?

बीती रात खेले गए यूरोपा लीग फाइनल में सेविया ने इंटर मिलान को 3-2 के अंतर से हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। सेविया ने रिकॉर्ड छठी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है और उन्होंने कभी भी इस टूर्नामेंट का फाइनल नहीं गंवाने के अपने रिकॉर्ड को बनाए रखा है। पूरे सीजन इंटर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रोमेलु लुकाकू फाइनल में भी चर्चा का विषय रहे।

पहला हाफ

पहले हाफ में ही लगे चार गोल

सेविया ने मैच की शुरुआत निराशाजनक तरीके से की थी और पांचवें मिनट में ही रोमेलु लुकाकू ने पेनल्टी पर गोल दागकर इंटर को बढ़त दिला दी। हालांकि, लुक डे जोंग ने सात मिनट बाद ही सेविया के लिए दमदार पलटवार किया। उन्होंने 12वें मिनट और फिर 33वें मिनट में दो गोल दागकर पहले हाफ में सेविया को 2-1 से आगे किया। दो मिनट बाद ही डिएगो गोडिन ने गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।

दूसरा हाफ

एक पल में हीरो से विलेन बने लुकाकू

मैच का पहला गोल दागकर लुकाकू ने यूरोपियन प्रतियोगिताओं के लगातार छठे नॉकआउट मैच में गोल दागा। इसके साथ ही उन्होंने 2012 से 2013 के बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड की बराबरी की। हालांकि, दूसरे हाफ में उनसे एक आत्मघाती गोल हो गया जिसका खामियाजा उनकी टीम को खिताब गंवाकर भुगतना पड़ा। मैच के 74वें मिनट में हुए आत्मघाती गोल ने सेविया को 3-2 से मैच जिताया।

महत्वपूर्ण आंकड़े

फाइनल में खेल रही थीं टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमें

सेविया और इंटर यूरोपा लीग इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं। इंटर का यह पांचवां और सेविया का छठा फाइनल था। इंटर ने पांच में से तीन बार फाइनल जीता है तो वहीं सेविया ने छह में से छह बार खिताब हासिल किया है। इससे पहले सेविया ने 2006, 2007, 2014, 2015 और 2016 में खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। हेसुस नवास ने 13 साल बाद दोबारा खिताब जीतकर रिकॉर्ड बनाया है।

यूलेन लोपेतगुई

लोपेतगुई ने आखिरकार जीता पहला मेजर खिताब

लगभग दो दशक से मैनेजिंग कर रहे यूलेन लोपेतगुई ने मैनेजर के तौर पर पहली सीनियर टीम ट्रॉफी जीती है। 2016 में स्पेन के मैनेजर बनने वाले लोपेतगुई को 2018 फीफा विश्व कप की शुरुआत से ठीक पहले निकाल दिया गया था। उन्होंने रियल मैड्रिड के साथ करार किया था और फिर कुछ समय बाद मैड्रिड ने भी उन्हें निकाल दिया था। पिछले साल जून में उन्होंने सेविया के साथ अपना सफर शुरु किया था।