Page Loader
दोबारा क्रिकेट के मैदान में दिखेंगे सचिन और लारा समेत संन्यास ले चुके कई दिग्गज क्रिकेटर्स

दोबारा क्रिकेट के मैदान में दिखेंगे सचिन और लारा समेत संन्यास ले चुके कई दिग्गज क्रिकेटर्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 16, 2019
12:01 pm

क्या है खबर?

अगले साल भारत में होने वाली सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज़ में सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग और ब्रायन लारा समेत कई पूर्व महान क्रिकेटर्स हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज़ हर साल आयोजित की जाने वाली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट होगी, जिसमें पांच देशों के महान क्रिकेटर्स हिस्सा लेंगे। आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट के बारे में और साथ ही इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के नाम।

जानकारी

संन्यास के बाद तीसरी बार खेलते दिखेंगे तेंदुलकर

2013 में संन्यास लेने के बाद तेंदुलकर तीसरी बार मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। 2014 में उन्होंने विश्व एकादश के खिलाफ एमसीसी के लिए लॉर्ड्स में खेला था और फिर 2015 में प्रदर्शनी टी-20 मुकाबले खेले थे।

जानकारी

टूर्नामेंट की अहम जानकारियां

ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और मेज़बान भारत समेत कुल पांच देश इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले क्रिकेटर्स से सड़क सुरक्षा को लेकर संदेश देने की उम्मीद की जा रही है। आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट भारत में अगले साल 2 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक अलग-अलग मैदानों पर खेला जाएगा।

तेंदुलकर

तेंदुलकर होंगे लीग के ब्रांड अंबेसडर

सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज़ को महाराष्ट्र रीज़नल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) के साथ काम करने वाली ट्रस्ट स्वच्छ भारत सुरक्षित भारत द्वारा प्रमोट किया जाएगा। इसकी अवधारणा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (PMG) द्वारा तैयार की जाएगी। तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड अंबेसडर होंगे और Viacom 18 इसकी ब्रॉडकास्ट पार्टनर होगी। जियो और वूट, लीग के डिजिटल पार्टनर होंगे।

जानकारी

BCCI ने जारी किया अनापत्ति प्रमाण पत्र

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज़ के आयोजकों को टी-20 लीग को बढ़ावा देने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।

सहमति

110 क्रिकेटर्स ने टूर्नामेंट के हिस्सा बनने को लेकर जताई सहमति

ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार संन्यास ले चुके लगभग 110 क्रिकेटर्स ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सहमति जताई है। यह टूर्नामेंट विश्व भर में खेली जाने वाली टी-20 लीग्स की ही तरह फ्रेंचाइजी बेस्ड होगी। खिलाड़ियों को मिलने वाली पेमेंट उनकी फ्रेंचाइजियों द्वारा तय की जाएगी और वही उसका भुगतान करेंगे।