दूसरा टेस्ट: विल यंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा अपना पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में कीवी टीम के बल्लेबाज विल यंग ने शानदार मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी (60*) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 7वां और प्रोटियाज टीम के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा। यंग ने आक्रमक क्रिकेट नहीं खेली और आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इससे टीम को जीत हासिल करने में आसानी हुई। आइए उनके आंकड़ों एक पर नजर डालते हैं।
कैसी रही यंग की पारी और साझेदारी?
न्यूजीलैंड को 267 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113 रन के स्कोर पर रचिन रविंद्र (20) के रूप में तीसरा झटका लग गया था। उसके बाद यंग बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। वह 134 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने केन विलियमसन (133) के साथ चौथे विकेट के लिए 152 रन की अविजित साझेदारी निभाई। इससे कीवी टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली।
कैसा रहा है यंग का टेस्ट करियर?
यंग ने न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला टेस्ट मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ही साल 2020 में खेला था। उन्होंने अब तक 14 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 24 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 29.47 की औसत के साथ 678 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से शतक तो कोई नहीं निकला, लेकिन उन्होंने 7 अर्धशतक जमाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 43.54 की रही है। यंग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन रहा है।