Page Loader
दूसरा टेस्ट: भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ सबसे तेज 50 और 100 रन का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ टेस्ट में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दूसरा टेस्ट: भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ सबसे तेज 50 और 100 रन का रिकॉर्ड

Sep 30, 2024
02:21 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों ने महज 18 गेंदों में ही 50 रन जोड़ दिए। इसके बाद यशस्वी और शुभमन गिल ने मिलकर 10.1 ओवर में स्कोर 100 रन पहुंचा दिया। इसके साथ भारत के नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 50 और 100 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

बल्लेबाजी

कैसी रही रोहित-यशस्वी की बल्लेबाजी

रोहित और यशस्वी दोनों भारत को आक्रामक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 3 ओवर में ही स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। हालांकि, चौथे ओवर में 55 रन पर रोहित (23) आउट हो गए। इससे पहले सबसे तेज 50 रन का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम था, जिसने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में यह कारनाम किया था। तीसरे स्थान पर भी इंग्लैंड ही है, उसने 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में ऐसा किया था।

रिकॉर्ड

भारत ने 10.1 ओवर में पूरे किए 100 रन

रोहित के आउट होने के बाद यशस्वी ने गिल के साथ मिलकर 10.1 ओवर में स्कोर को 103 पर पहुंचा दिया। इसके साथ भारत के नाम सबसे तेज 100 रन का भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत ने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड सुधारा है। इसे पहले उसने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवर में 100 रन पूरे किए थे। तीसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ 13.1 ओवर में 100 रन बनाए थे।

रिकॉर्ड

रोहित-यशस्वी के नाम दर्ज हुआ यह अन्य रिकॉर्ड

इस साझेदारी में रोहित और यशस्वी के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। दोनों ने 23 गेंद में हुई 55 रन की साझेदारी के दौरान 14.34 की स्कोरिंग रेट से बल्लेबाजी की। यह टेस्ट क्रिकेट में 50+ रन की साझेदारी में सबसे ज्यादा स्कोरिंग रेट है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और बेन डकेट दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंदों में की 87* रन की साझेदारी में 11.86 की स्कोरिंग रेट रखी थी।

पारी

233 रन पर सिमटी बांग्लादेश की पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई। उसके लिए मोमिनुल हक (107) के अलावा शादमन इस्लाम (24) दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसी तरह मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने 2-2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाया। इससे पहले तीन दिन में बारिश और मैदान गीला होने के कारण 35 ओवर का खेल हो पाया था।