दूसरा टेस्ट: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, बेन स्टोक्स की हुई वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान बेन स्टोक्स की इस मुकाबले में वापसी हुई है। इसके अलावा गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स को दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया है। तेज गेंदबाज मैट पॉट्स भी यह मैच खेलते हुए नजर आएंगे। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। पहले टेस्ट में टीम को पारी और 47 रन से जीत मिली थी। ओली पोल पहले मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे थे। पहले मुकाबले में जो रूट और हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसी ही इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्से, मैट पॉट्स, जैक लीच और शोएब बशीर।
चोटिल होने के कारण बाहर हुए थे
स्टोक्स को 'द हंड्रेड' के एक मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। यह घटना तब हुई जब वह मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे थे। स्टोक्स एक तेज रन दौड़ने के बाद दर्द से कराह रहे थे। उन्होंने अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग को पकड़ लिया था और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था। बाद में उन्हें बैसाखी का सहारा भी लेते हुए देखा गया था। इसके बाद टीम से बाहर चल रहे थे।
पाकिस्तान की टीम में हुआ है बड़ा बदलाव
दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। टीम में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, सरफराज खान और नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आघा और जाहिद महमूद।
पाकिस्तान के खिलाफ कैसे रहे हैं स्टोक्स के आंकड़े?
पाकिस्तान के खिलाफ स्टोक्स ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 17 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 21.93 की औसत से 351 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 9 टेस्ट की 12 पारियों में 35.84 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/57 का रहा है।