दूसरा टेस्ट: क्रिस वोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लिया पहला 4 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला 4 विकेट हॉल रहा है। उनकी इस गेंबदाजी के कारण ही वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर ज्यादा बड़ी बढ़त नहीं ले पाई और 457 रन पर सिमट गई। आइए वोक्स की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसी रही वोक्स की गेंदबाजी?
वोक्स ने वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 305 रन के कुल स्कोर पर केवेम हॉज (120) के रूप में 5वां झटका देते हुए पारी में अपने विकेटों का खाता खोला था। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जेसन होल्डर (27), अल्जारी जोसेफ (10) और जेडेन सील्स (0) को पवेलियन की राह दिखा दी। इससे वेस्टइंडीज का बड़ी बढ़त हासिल करने का सपना टूट गया। वोक्स ने 28 ओवर में 1 मेडन के साथ 84 रन खर्च किए।
कैसा रहा है वोक्स का टेस्ट क्रिकेट करियर?
वोक्स ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। उसके बाद से वह अब तक 50 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसकी 94 पारियों में 28.99 की औसत और 3.03 की इकॉनकी से 154 विकेट चटका चुके हैं। वह 5 बार पारी में 5 विकेट और 1 बार मैच में 10 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/17 विकेट का रहा है। वह 81 पारियों में 1,814 रन भी बना चुके हैं।