
दूसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने 575/8 रन पर घोषित की पहली पारी, कैरी ने लगाया शतक
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी 575/8 रन पर घोषित कर दी थी।
जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने सात ओवर में एक विकेट खोकर 15 रन बनाए हैं।
अभी भी टीम ऑस्ट्रेलिया से 371 रन पीछे है। सरेल एरवी और थ्यूनिस डी ब्रुइन नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे दिन एलेक्स कैरी ने 111 रन की शतकीय पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को मिली थी 386 रन की बढ़त
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 189 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 386 रन की बढ़त मिल गई है।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए एनरिक नॉर्टजे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे। वहीं, कगिसो रबाडा को दो, लुंगी एंगीडी और मार्को यानसेन को एक-एक विकेट मिला।
केशव महाराज ने 41.5 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।
एलेक्स कैरी
कैरी ने लगाया टेस्ट करियर का पहला शतक
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है।
उन्होंने 149 गेंद का सामना किया और 111 रन बनाए। उनके बल्ले से 13 चौके निकले।
कैरी का ये शतक उनके 14वें टेस्ट में आया है। उन्होंने 39.56 की औसत से 633 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।
कैरी ने अपना पहला टेस्ट मैच 8 दिसंबर 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में खेला था।
डेविड वार्नर
2013 के बाद टेस्ट शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर
2013 के बाद टेस्ट में शतक लगाने वाले एलेक्स कैरी पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बने हैं।
2013 के एडिलेड टेस्ट में ब्रैड हैडिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 118 रन बनाए थे। 2011 के बाद से किसी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर का ये चौथा टेस्ट शतक है।
मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शानदार दोहरा शतक लगाया।
उन्होंने 78.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 254 गेंदों में 200 रन बनाए।
पारी में उन्होंने 16 चौके और दो छक्के भी जमाए।
विराट कोहली
वार्नर का टेस्ट में तीसरा दोहरा शतक
वार्नर ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी कायम किए।
एक्टिव क्रिकेटर्स में वे अब सबसे ज्यादा दोहरे शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने भारत के चेतेश्वर पुजारा (3) की बराबरी हासिल की।
इस सूची में उनसे आगे भारत के विराट कोहली (7), इंग्लैंड के जो रूट (5) ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (4-4) चल रहे हैं।