दूसरा वनडे: आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे की ओर से मिले 167 रन के लक्ष्य को आयरिश टीम ने 40.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 42.5 ओवर में 166 रन बनाकर ढेर हो गई। वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। आयरलैंड से जोशुआ लिटिल ने 36 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आयरिश टीम ने 40.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम से कर्टिस कैम्फर ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। जिम्बाब्वे से ब्लेसिंग मुजरबानी और ब्रेंडन मावुला ने 2-2 विकेट लिए।
कैम्फर ने जमाया वनडे करियर का छठा अर्धशतक
आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 29 रन के कुल योग पर एंड्रयू बालबर्नी (0) और कप्तान पॉल स्टर्लिंग (14) पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए कैम्फर ने हैरी टेक्टर (21) और लोर्कन टकर (28) के साथ साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 71 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 66 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। यह उनका छठा वनडे अर्धशतक रहा।
लिटिल ने पहली बार झटका 5 विकेट हॉल
इससे पहले आयरलैंड के तेज गेंदबाज लिटिल ने शानदार गेंदबाजी कर 6 विकेट हासिल किए। यह उनके करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। उन्होंने जॉयलॉर्ड गम्बी (5), तिनशे कामुनहुकामवे (8), मिल्टन शुंबा (0), सिकंदर रजा (2), वेलिंग्टन मसाकाद्जा (40) और रिचर्ड नगारवा (1) के विकेट चटकाए। उन्होंने 10 ओवरों में 3.60 की इकॉनमी से 36 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। वह आयरलैंड के लिए वनडे में 10वें सर्वाधिक विकेट (56) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
घर में भी संघर्ष कर रही है जिम्बाब्वे टीम
जिम्बाब्वे टीम घरेलू मैदान पर खेलने के बावजूद आयरलैंड के खिलाफ सभी मैचों में संघर्ष करती हुई नजर आई है। बारिश से धुले पहले वनडे मैच में भी टीम ने 25 ओवर के खेल में 121 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन बारिश ने उसे हार से बचा लिया। इससे पहले टी-20 सीरीज में भी टीम ने काफी निराश किया था। यही कारण रहा कि आयरलैंड ने टी-20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली थी।