
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: सीन विलियम्स की शानदार फॉर्म जारी, लगाया वनडे करियर का 35वां अर्धशतक
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर-6 के चौथे मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सीन विलियम्स ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 57 गेंदों पर 98.25 की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया। महेश तीक्षणा ने उन्हें बोल्ड किया।
यह उनके वनडे करियर का 35वां और क्वालीफायर्स में दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 58 गेंदों पर 91 रन जड़े थे।
शतक
3 शतक भी लगा चुके हैं विलियम्स
विलियम्स विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में 3 शतक भी लगा चुके हैं।
उन्होंने नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ 70 गेंदों पर 102* रन, USA के खिलाफ 101 गेंदों पर 174 रन और ओमान के खिलाफ 103 गेंदों पर 142 रन बनाए थे।
विलियम्स ने अब तक 155 वनडे की 150 पारियों में 38.26 की औसत और 86.73 की स्ट्राइक रेट से 4,974 रन बनाए हैं।
एकदिवसीय में वह 8 शतक भी लगा चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 174 रन है।