प्रीमियर लीग ने 19 साल बाद स्कुडामोर की जगह चुना दूसरा चेयरमैन
प्रीमियर लीग ने एक्जीक्यूटिव चेयरमैन पद के लिए रिचर्ड स्कुडामोर की जगह सुजाना डिनेज को नियुक्त करने का फैसला किया है। मंगलवार को प्रीमियर लीग ने घोषणा की कि जून 2014 से यह पद संभाल रहे रिचर्ड की जगह सुजाना को लाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कुडामोर की जगह लेने जा रही सुजाना डिस्कवरी के एनिमल प्लैनेट ब्रांड की ग्लोबल प्रेसीडेंट हैं। सुजाना अपना कार्यभार नए साल में रिचर्ड के जाने के बाद से संभालेंगी।
रिचर्ड ने न्यूजपेपर से की थी शुरूआत
आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि फुटबॉल में तो रिचर्ड का करियर काफी सफल रहा है, लेकिन उन्होंने इससे पहले न्यूजपेपर के लिए भी काम किया था। रिचर्ड ने मुख्य रूप से थॉम्पसन के लिए 10 वर्षों तक काम किया था। उन्होंने कंपनी के साथ विज्ञापन डायरेक्टर पद पर शुरूआत की थी। हालांकि अपने कार्यकाल के आखिरी 3 वर्षों में उन्होंने थॉम्पसन कार्पोरेशन के सभी अखबारों के लिए अमेरिका में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर काम किया।
फुटबॉल जगत में रिचर्ड का करियर
1997 से लेकर 1999 तक रिचर्ड फुटबॉल लीग के CEO रहे थे, जहां उन्होंने फुटबॉल लीग के फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन के साथ फुटबॉल लीग कप के प्रसारण और व्यावसायिक अधिकारों के बिक्री की देखरेख की थी। नवंबर 1999 में स्कुडामोर को FA प्रीमियर लीग का CEO नियुक्त किया गया था। प्रीमियर लीग के टीवी अधिकारों का मोल-भाव 2001-04 तक £120 करोड़ था, जिसे 2013-16 सीजन में रिचर्ड ने लगभग £540 करोड़ पहुंचा दिया।
काफी उत्साहित हैं डिनेज
आपको बता दें कि पिछले 2 दशकों से रिचर्ड ने प्रतियोगिता के अधिकारों का दाम काफी ज्यादा बढ़ाया है, लेकिन अब डिनेज के सामने इसे और आगे ले जानें की चुनौती होगी। डिनेज ने एक बयान में कहा- "क्लब्स और टीमों की सहायता से मैं आने वाले काई सालों तक लीग की सफलता को लेकर काम करूंगी। मैं इस शानदार पद के लिए काफी उत्साहित हूं। प्रीमियर लीग काफी सारे लोगों के लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है।"
रिचर्ड के कार्यकाल में हुए विवाद
जनवरी 2005 में चेल्सी मैनेजर होजे मोरीनियो ने आर्सनल डिफेंडर एश्ले कोल को गलत तरीके से साइन करने की कोशिश की थी और रिचर्ड के लिए यह पहला विवादित लम्हा था। रिचर्ड ने जांच कमेटी बैठाई जिसमें कोल, मोरीनियो, और चेल्सी तीनों पर क्रमशः एक, दो और तीन लाख पौंड का जुर्माना लगाया गया। सजा के तौर पर चेल्सी के तीन अंक भी काटे गए और कोल के एजेंट को £1 लाख के जुर्माने के साथ निलंबित होना पड़ा था।