स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
बीते बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। अब सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 6 सितंबर को एडिनबर्ग में ही खेला जाएगा, जिसे जीतकर कंगारू टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। दूसरी तरफ मेजबान टीम अपने खेल के स्तर में सुधार करने का प्रयास करेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
अब तक दोनों टी-20 में जीता है ऑस्ट्रेलिया
अब तक दोनों देशों के बीच 2 टी-20 मैच खेले गए हैं और दोनों में ऑस्ट्रेलिया विजेता रहा है। टी-20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत के लिए मिले 181 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। वहीं मौजूदा सीरीज के पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 155 रन के लक्ष्य को सिर्फ 9.4 ओवर में ही हासिल किया है।
बिना बदलाव के उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
सीरीज के पहले टी-20 में गेंदबाजी में सीन एबॉट ने 3 विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड ने 80 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने भी 38 रन का योगदान दिया था। अपने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, एडम जैम्पा और रिले मेरेडिथ।
अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी स्कॉटलैंड की टीम
सीरीज के पहले टी-20 में मार्क वॉट को छोड़कर स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने बेहद निराश किया था। वॉट के अलावा सभी गेंदबाजों ने 12 से अधिक की इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे। स्कॉटलैंड की टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: जॉर्ज मुन्से, ओली हेयर्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, जैक जार्विस, चार्ली कैसल, जैस्पर डेविडसन और ब्रैड व्हील।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
सीरीज के पहले टी-20 में हेड 25 गेंदों पर 80 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के भी लगाए। जैम्पा ने 2024 में अब तक 14 मैचों में 17.84 की औसत के साथ और 8.41 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट चटकाए हैं। स्कॉटलैंड से बैरिंगटन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 32.12 की औसत से 2,216 रन बनाए हैं। वॉट ने 68 मैचों में लगभग 20 की औसत से 82 विकेट चटकाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मैथ्यू क्रॉस और जोश इंगलिस। बल्लेबाज: मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड (कप्तान), रिची बेरिंगटन और जेक फ्रेजर-मैकगर्क। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान) और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: एडम जैम्पा, रिले मेरेडिथ और मार्क वॉट। स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 6 सितंबर को एडिनबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।