ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की है। एडिनबर्ग में खेले गए मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 154/9 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड (80) और मिचेल मार्श (39) की पारियों की बदौलत 9.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 9.4 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने पॉवरप्ले के बाद 56/2 का स्कोर बनाया। सधी हुई शुरुआत के बाद कप्तान रिची बेरिंगटन ने 23 और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने 27 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया से सीन एबॉट ने 3 विकेट लिए। जवाब में अपना डेब्यू कर रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद हेड और मार्श ने टीम की जीत सुनिश्चित की।
हेड ने खेली तूफानी पारी
हेड ने पारी के दूसरे ओवर में 3 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में मैकमुलेन की जमकर कुटाई की। उन्होंने उस ओवर में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हेड ने सिर्फ 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। वह 25 गेंदों पर 80 रन बनाकर आउट हुए।
हेड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से लगाया संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक
हेड ने मार्कस स्टोइनिस के रिकॉर्ड की बराबरी की। बता दें कि स्टोइनिस ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 17 ही गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह हेड का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथा अर्धशतक है। उन्होंने अब तक 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34.17 की औसत और 156.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 991 रन बनाए हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 पारियों में 200.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 148 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पॉवरप्ले में बनाया सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड
हेड के साथ-साथ दूसरे छोर से कप्तान मार्श ने भी विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बटोरे। इस जोड़ी ने मिलकर शुरुआती 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 113/1 तक पहुंचा दिया। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर का नया रिकॉर्ड बन गया है। मार्श ने पॉवरप्ले के दौरान एक ओवर में 30 रन भी बटोरे थे। उन्होंने 12 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।