
टी-20 विश्व कप के लिए स्कॉटलैंड की टीम घोषित, रिची बेरिंगटन करेंगे कप्तानी
क्या है खबर?
अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए स्कॉटलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
इस बड़ी प्रतियोगिता में अनुभवी बल्लेबाज रिची बेरिंगटन टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मैट क्रॉस उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
दूसरी तरफ तेज गेंदबाज अली इवांस और गेविन मेन टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
अनकैप्ड ब्रैंडन मैकमुलेन को मिला मौका
विश्व कप की टीम में अनकैप्ड ब्रैंडन मैकमुलेन भी शामिल है। मैकमुलेन ने हाल ही में स्कॉटलैंड की A टीम से अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन किया था।
स्कॉटलैंड की टीम में बेरिंगटन के अलावा जॉर्ज मुन्से, क्रॉस और कैलम मैकलियोड के रूप में अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं।
जबकि गेंदबाजों में मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, हमजा ताहिर, ब्रैड व्हील और जोश डेवी शामिल हैं। इन सभी स्कॉटिश गेंदबाजों को टी-20 क्रिकेट का अच्छा अनुभव है।
बयान
हमारे खिलाड़ी प्रभावी प्रदर्शन करेंगे- कोच बर्गर
स्कॉटलैंड के कोच शेन बर्गर ने कहा, "हम टी-20 विश्व कप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए बहुत खुश और उत्साहित हैं। जो टीम चुनी गई है, हमें उस पर विश्वास है कि वह प्रभावी प्रदर्शन कर सकेंगे। दूसरी तरफ जो खिलाड़ी विश्व कप के लिए अपनी जगह नहीं बना सके हैं, हम उन्हें आने वाले सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखने के लिए उत्सुक हैं।"
टीम
टी-20 विश्व कप के लिए स्कॉटलैंड की टीम
स्कॉटलैंड का पहला मैच 17 अक्टूबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ होगा।
इसके बाद स्कॉटिश टीम 19 अक्टूबर को आयरलैंड, जबकि 21 अक्टूबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलेगी।
टी-20 विश्व कप के लिए स्कॉटिश टीम: रिचर्ड बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल लीस्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफ्यान शरीफ, जोश डेवी, मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, हमजा ताहिर, मार्क वाट, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल जोन्स और क्रेग वालेस।
पिछला विश्व कप
टी-20 विश्व कप 2021 में स्कॉटलैंड का प्रदर्शन
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2021 के अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को हराते हुए बड़ा उलटफेर किया था। राउंड-1 में तीनों मैच जीतकर स्कॉटलैंड सुपर-12 में पहुंची थी।
हालांकि, मुख्य दौर में वह बड़ी टीमों के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी थी।
उन्हें सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 के अपने मैचों में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नामीबिया और न्यूजीलैंड से हार मिली थी।