ईरानी कप 2023: सौराष्ट्र की पारी लड़खड़ाई, शेष भारत के नाम रहा दूसरा दिन
ईरानी कप का दूसरा दिन (2 अक्टूबर) पूरी तरह से शेष भारत के नाम रहा। पहली पारी में शेष भारत ने अपने सभी विकेट खोकर 308 रन बनाए, जिसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने 9 विकेट खोकर 212 रन बना लिए हैं। इस समय सौराष्ट्र की टीम पहली पारी के आधार पर 96 रनों से पीछे चल रही है। आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
शेष भारत ने जल्दी गंवाए आखिरी 2 विकेट
कल के स्कोर 298/8 से आगे खेलने उतरी शेष भारत को आज नवदीप सैनी (9) के रूप में नौवां झटका लग गया। उन्हें उन्हें धमेंद्र सिंह जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई। अगले ही ओवर में संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी कर रहे सौरभ कुमार आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले सौरभ ने 67 गेंदों में 39 रन बनाए और शेष भारत की पारी 94.2 ओवर में ऑलआउट हुई।
सौराष्ट्र के पार्थ भुत ने लिए 5 विकेट
बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ ने विपक्षी कप्तान हनुमा विहारी (33) को समर्थ के हाथों कैच आउट कराते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी कर रहे साई सुदर्शन (72), यश ढुल (10) और श्रीकर भरत (36) के विकेट हासिल किए। ये चारों प्रमुख विकेट उन्होंने मैच के पहले दिन चटकाए। दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान उन्होंने सौरभ (39) को आउट करते हुए अपने 5 विकेट पूरे किए।
सौराष्ट्र की पारी लड़खड़ाई
जवाब में सौराष्ट्र की ओर से पारी की शुरुआत करने आए हार्विक देसाई (0) और चिराग जानी (2) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इनके बाद अनुभवी चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संकट से उबारने का प्रयास किया, लेकिन 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शेल्डन जैक्सन (13) और समर्थ व्यास (29) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। सौराष्ट्र ने 77 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए।
अर्पित वासवदा ने लगाया संघर्षपूर्ण अर्धशतक
जब सौराष्ट्र ने 64 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया था, तब अर्पित बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच शानदार अर्धशतक लगाया। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 22वां अर्धशतक है। उन्होंने पार्थ (20) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी कर रहे अर्पित 127 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। स्टम्प्स की घोषणा तक जयदेव उनादकट (17) और युवराज (0) क्रीज पर मौजूद हैं।
शेष भारत से कवरप्पा और सौरभ ने लिए 3-3 विकेट
शेष भारत की टीम से विधाथ कवरप्पा और सौरभ ने 3-3 विकेट चटकाए। इनके अलावा शम्स मुलानी ने 2 विकेट और पुलकित नारंग ने 1 विकेट चटकाया।