विजय हजारे ट्रॉफी 2022: सौराष्ट्र ने फाइनल में महाराष्ट्र को हराकर दूसरी बार जीता खिताब
क्या है खबर?
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल मैच में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराकर अपना दूसरा खिताब जीता है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए रुतुराज गायकवाड़ के शतक (108) की मदद से नौ विकेट खोकर 248 का स्कोर बनाया।
जवाब में सौराष्ट्र से शेल्डन जैक्सन ने शतक (133*) लगाकर टीम को 47वें ओवर में जीत दिलाई।
फाइनल मैच पर एक नजर डालते हैं।
फाइनल मैच
ऐसा रहा खिताबी मुकाबला
महाराष्ट्र का 8 के स्कोर पर पवन शाह (4) के रूप में पहला विकेट गिरा। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने सत्यजीत बच्चव (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। वहीं गायकवाड़ ने शतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में हार्विक देसाई (50) और जैक्सन की सलामी जोड़ी ने 125 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई। इनके अलावा चिराग जानी (30*) ने उपयोगी योगदान देकर जीत में अहम योगदान दिया।
जानकारी
दूसरी बार चैंपियन बना सौराष्ट्र
विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सौराष्ट्र ने 2007-08 के संस्करण में अपना पहला खिताब जीता था। इसके अलावा वह 2017-18 सीजन में उपविजेता रहे थे। दूसरी ओर महाराष्ट्र ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी।
गायकवाड़
ऐसी रही गायकवाड़ की शतकीय पारी
महाराष्ट्र ने सलामी बल्लेबाज पवन शाह (4) के विकेट को महज 8 के टीम स्कोर पर गंवा दिया। ऐसे में गायकवाड़ ने शुरू में धीमी बल्लेबाजी की और 50 रन तक पहुंचने के लिए 96 गेंदों का सहारा लिया।
हालांकि, क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने 125 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया।
उन्होंने 131 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए।
सर्वाधिक रन
इस सीजन दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज रहे गायकवाड़
इस सीजन में सर्वाधिक रन नारायण जगदीशन ने बनाए। उन्होंने आठ मैचों में 138.33 की औसत से 830 रन बनाए हैं।
गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में पांच मैचों में 220.00 की औसत से 660 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। उन्होंने ये रन 113.59 की स्ट्राइक रेट से अपने नाम किए हैं।
वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में समाप्त हुए।
शेल्डन जैक्सन
शेल्डन जैक्सन ने लगाया शानदार शतक
सौराष्ट्र के अनुभवी जैक्सन ने फाइनल में अपनी उपयोगिता सिद्ध की। उन्होंने 136 गेंदों में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 47.83 की औसत और 84.16 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।
चिराग जानी
चिराग जानी ने ली हैट्रिक
सौराष्ट्र के अनुभवी तेज गेंदबाज चिराग जानी ने महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में हैट्रिक दर्ज की। उन्होंने अपने ओवर की पहली तीन गेंदों में सौरभ नवले, राजवर्धन हैंगरगेकर और विक्की ओस्तवाल को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। जानी ने अपने 10 ओवर में 43 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 25 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए।
सर्वाधिक विकेट
जयदेव उनादकट ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने आज अपने 10 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया।
मौजूदा सीजन में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 मैचों में 16.10 की बेहतरीन औसत और 3.33 की किफायती इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए हैं।
उनके बाद इस सूची में कर्नाटक के वी कौशिक और मध्य प्रदेश के कुलदीप सेन रहे, जिन्होंने 18-18 विकेट हासिल किए।