विजय हजारे ट्रॉफी: सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराकर फाइनल में सौराष्ट्र
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को पांच विकेट से हरा दिया है। अहमदाबाद में खेले गए मैच में जयदेव उनादकट की घातक गेंदबाजी (4/26) के सामने कर्नाटक की टीम 49.1 ओवरों में 171 पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में सौराष्ट्र ने जय गोहिल के अर्धशतक (61) की मदद से 37वें ओवर में मैच जीत लिया। आइए इस मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से जीता सौराष्ट्र
पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 19 के स्कोर तक मयंक अग्रवाल (1) और शरथ (3) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी कर्नाटक के बल्लेबाजों ने निरंतर विकेट गंवाए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच रविकुमार समर्थ (88) ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष किया। जवाब में सौराष्ट्र ने 0 के स्कोर तक ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद गोहिल ने अर्धशतक लगाया। वहीं व्यास (33) और मांकड़ (35) ने उपयोगी पारी खेलकर जीत दिलाई।
ऐसी रही गोहिल की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए गोहिल ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने समर्थ व्यास के साथ मिलकर 75 रनों की साझेदारी की। गोहिल ने 82 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए।
समर्थ ने खेली 88 रनों की पारी
कर्नाटक से पारी की शुरुआत करने आए रविकुमार समर्थ ने 135 गेंदों में 88 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्के भी लगाए। समर्थ ने इस सीजन में 10 मैचों में 36.10 की औसत और 62.13 की स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 88 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्धशतक लगाए हैं। वह 32 चौके और एक छक्के लगा चुके हैं।
उनादकट ने की शानदार गेंदबाजी
अनुभवी जयदेव उनादकट की गेंदबाजी का विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने समर्थ, कप्तान मयंक, शरत और गौतम के रूप में चार उपयोगी विकेट चटकाए। उन्होंने अपने चार ओवरों में महज 26 रन दिए। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक नौ मैचों में 15.61 की औसत और 3.43 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं। वह इस सीजन में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
सौराष्ट्र का फाइनल तक का सफर
सौराष्ट्र ने एलीट ग्रुप-A में अपने सात में से पांच मैच जीतकर शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। उन्हें ग्रुप स्टेज में सिर्फ उत्तर प्रदेश और हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त मिली थी जबकि उन्होंने चंडीगढ़, मणिपुर, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा को हराया था। वहीं क्वार्टर फाइनल में उन्होंने तमिलनाडु पर 44 रनों से जीत दर्ज की थी।