सऊदी अरब ने लगाई यूरोपीयन फुटबॉल में सेंध, कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा
सऊदी अरब इस समय वह प्रयास कर रहा है जो चीन साल 2010 के अंत में करने में विफल रहा था। वह यूरोप से बड़े फुटबॉल खिलाड़ियों को अपने देश की शीर्ष लीग में खिलाने का प्रयास कर रहा है। सऊदी अरब जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से इसकी शुरुआत हुई थी। उन्हें अल नासर ने हर साल 75 मिलियन डॉलर (लगभग 6 अरब रुपये) में अपने साथ जोड़ा था।
करीम बेंजेमा ने भी छोड़ा यूरोप का साथ
सऊदी अरब सरकार यूरोप के बड़े खिलाड़ियों को अविश्वसनीय ऑफर प्रदान करने के लिए सऊदी प्रो लीग में अरबों डॉलर लगाने की योजना बना रहा है। करीम बेंजेमा ने भी रोनाल्डो की राह पर चलते हुए रियल मैड्रिड जैसे बड़े क्लब को छोड़ दिया। वह इस क्लब के साथ 14 साल से जुड़े थे। उन्होंने अल इत्तिहाद क्लब के साथ 3 साल के लिए अनुबंध किया है। उन्हें इसके लिए 643 मीलियन डॉलर (लगभग 53 अरब रुपये) मिलेंगे।
नेमार भी पहुंचे सऊदी अरब
ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार ने भी फ्रेंच क्लब PSG से नाता तोड़ लिया है। वह भी सउदी अरब के क्लब अल हिलाल के लिए खेलेंगे। 31 साल के इस खिलाड़ी ने इस क्लब के लिए 173 मैच खेले थे और 118 गोल दागे थे। अल हिलाल ने नेमार को 98 मीलियन डॉलर (लगभग 8 अरब रुपये) में ट्रांसफर लिया है। किलियन एम्बाप्पे जो PSG में नेमार के साथी खिलाड़ी थे। दोनों खिलाड़ियों में अनबन की खबरें भी आई थी।
लीग में नहीं होगी पैसे की समस्या
सऊदी अरब पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) जिसके पास अरब के 80% निवेश का अधिकार है। उन्होंने सऊदी प्रो लीग की 4 सबसे बड़ी टीमों का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। इसका मतलब है कि लीग के लिए पैसा कोई समस्या नहीं होगी। खिलाड़ियों को सउदी अरब से जुड़ने का सबसे बड़ा कारण पैसा है। लियोनल मेसी को भी सऊदी अरब ने अपने साथ जोड़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह अमेरिका के इंटर मियामी से जुड़े गए।
ये बड़े खिलाड़ी भी सऊदी अरब से जुड़े
यूरोप के कई और बड़े खिलाड़ी भी सऊदी अरब लीग में पहले ही जुड़ चुके हैं। इनमे सादियो माने (अल नासर), मार्सेलो ब्रोजोविच (अल नासर), एनगोलो कांटे (अल इत्तिहाद), जोटा (अल इत्तिहाद), रूबेन नेवेस (अल हिलाल), कालिडौ कौलीबली (अल हिलाल), रॉबर्टो फिरमिनो (अल अहली), रियाद महरेज (अल अहली), एडौर्ड मेंडी (अल अहली) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आने वाले दिनों में यह स्पष्ट है कि सऊदी अरब की लीग में बड़े-बड़े चेहरे नजर आएंगे।