श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: सऊद शकील शुरुआती 7 टेस्ट में 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी में सऊद शकील ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 110 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 51.82 की रही। असिथा फर्नांडो ने उन्हें LBW आउट किया। शकील पहले 7 टेस्ट मैच में प्रत्येक में 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 1 दिसंबर, 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में लगाया था दोहरा शतक
शकील ने अपने डेब्यू टेस्ट में 37 और 76 रन बनाए थे। उसके बाद दूसरे टेस्ट में 63 और 94 रन, तीसरे टेस्ट में 23 और 53, चौथे टेस्ट में 22 और 55* रन, 5वें टेस्ट में 125* और 32 रन तथा छठे टेस्ट में 208* और 30 रन बनाए थे। उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 87.50 की औसत और 46.03 की स्ट्राइक रेट से 875 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 वनडे की 4 पारियों में 67 रन बनाए हैं।