
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पर नस्लवादी टिप्पणी सरफराज़ अहमद पर पड़ी भारी, ICC ने लगाया बैन
क्या है खबर?
ICC ने पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज़ अहमद को हरफनमौला खिलाड़ी एंडिले फेहलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में सज़ा सुना दी है।
ICC ने सरफराज़ को जातिवाद-विरोधी संहिता आर्टिकल 7.3 के तहत दोषी मानते हुए 4 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है।
रविवार को ICC ने मीडिया रिलीज़ जारी कर सरफराज़ के बैन की जानकारी दी। इसके बाद रविवार को चौथे वनडे में सरफराज मैदान पर नहीं उतरे। उनकी जगह शोएब मलिक को कप्तान बनाया गया है।
जानकारी
ICC ने सरफराज़ को चार मैचों के लिए किया बैन
ICC ने कहा, "सरफराज़ अहमद ने यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान ICC के एंटी-रेसिज्म कोड का उल्लंघन किया है। जिसके बाद उनको चार मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है।"
ट्विटर पोस्ट
सरफराज़ पर लगा चार मैचों का बैन
JUST IN: Pakistan captain Sarfaraz Ahmed has been handed a four-match suspension for breaching ICC's Anti-Racism Code.
— ICC (@ICC) January 27, 2019
DETAILS ⏬https://t.co/7lCs3FiYpp pic.twitter.com/OWpwV6lJ4w
बैन
आखिरी दो वनडे और दो टी-20 मैच नहीं खेल पाएंगे सरफराज़
नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में ICC के बैन के बाद सरफराज़ अहमद अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज़ के आखिरी दो मैच और अगले महीने 3 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे।
सरफराज़ की गैर-मौजूदगी में अनुभवी बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान शोएब मलिक को पाक टीम का कप्तान बनाया गया है।
बता दें कि पाकिस्तान पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-2 से पीछे है।
जानकारी
सरफराज़ ने फेहलुकवायो से मिल कर मांगी थी माफी
ICC के बैन से पहले शुक्रवार को सरफराज़ अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी एंडिले फेहलुकवायो से मिल कर माफी मांगी थी। उससे पहले वह ट्वीटर पर भी अपनी इस हरकत को लेकर माफी मांग चुके थे।
पूरी घटना
जानिए दूसरे वनडे मैच के दौरान क्या कुछ हुआ
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे वनडे में अफ्रीका की पारी के दौरान यह पूरी घटना घटी।
दरअसल, अफ्रीका की पारी के 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर जब एंडिल फेहलुकवायो ने विकेट के पीछे एक रन लिया, तो सरफराज़ ने कहा, 'अबे काले! तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा कर आया है'।
सरफराज़ की यह टिप्पणी स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।