सरफराज खान बनाम केएल राहुल: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में किसे मिलना चाहिए मौका? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है। सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन को चुनते समय कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। केएल राहुल और सरफराज खान में किसे मौका मिलेगा, ये बड़ा सवाल बना हुआ है। इस बीच आइए तब तक टेस्ट क्रिकेट में दोनों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
अपनी पहली सीरीज में सरफराज ने किया था कमाल का प्रदर्शन
सरफराज ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इसी साल खेली थी। उन्होंने 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 200 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68* रन रहा। टेस्ट क्रिकेट में उनकी औसत 50 की है। घरेलू क्रिकेट में सरफराज पिछले काफी सालों से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे। इसी कारण उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला था।
केएल राहुल के पास अनुभव की कमी नहीं
राहुल ने अपना पहला टेस्ट साल 2014 में खेला था। ऐसे में उनके पास अनुभव की कमी नहीं है। उन्होंने 50 टेस्ट खेले हैं और इसकी 86 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 34.08 की औसत से 2,863 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। साल 2024 में राहुल ने 2 टेस्ट खेले हैं और 38.66 की औसत से 116 रन बनाए हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सरफराज के कमाल के आंकड़े
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सरफराज ने 49 मुकाबले खेले हैं। इसकी 73 पारियों में उन्होंने 11 बार नाबाद रहते हुए 4,167 रन बनाए हैं। उनकी औसत 67.20 की रही है। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 301* रन रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 37 मैच की 27 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 34.49 की औसत से 629 रन बनाए हैं।
नंबर-5 पर एक भी मैच नहीं खेले राहुल
सरफराज और राहुल के बीच नंबर-5 पर खेलने की लड़ाई है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राहुल आज तक टेस्ट में नंबर-5 पर नहीं खेले हैं। उन्होंने 26 टेस्ट में पहले स्थान पर, 23 टेस्ट में दूसरे स्थान, 4 टेस्ट में तीसरे स्थान पर, 1 टेस्ट में चौथे स्थान पर और 3 टेस्ट में छठे स्थान पर बल्लेबाजी की है। सरफराज ने टेस्ट क्रिकेट में 1 पारी 5वें स्थान पर और 4 पारियां छठे स्थान पर खेली है।