Page Loader
भारतीय टीम में जगह न मिलने पर छलका सरफराज खान का दर्द, शेयर की भावुक पोस्ट 
IPL 2023 में सरफराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था (तस्वीर: ट्विटर/@sarfarazkhan977)

भारतीय टीम में जगह न मिलने पर छलका सरफराज खान का दर्द, शेयर की भावुक पोस्ट 

Jun 24, 2023
06:22 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली। उन्होंने 37 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 54 पारियों में 79.65 की औसत और 70.21 की स्ट्राइक रेट से 3,505 रन बनाए हैं। विंडीज दौरे पर जगह नहीं मिलने के बाद सरफराज ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है।

प्रदर्शन

सरफराज ने रणजी में की शानदार बल्लेबाजी

सरफराज की स्टोरी में अभ्यास वाला नेट नजर आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने 'वन लव' भी लिखा है और बैट-बॉल का इमोजी शेयर किया है। हाल ही में सरफराज का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने पिछले तीन रणजी सीजन में 928, 982 और 556 रन बनाए हैं। सरफराज को टीम में जगह नहीं मिलने पर सुनील गावस्कर ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने सवाल किया कि सरफराज को टीम में शामिल होने के लिए और क्या करना चाहिए।

ट्विटर पोस्ट

सफराज की इंस्टाग्राम स्टोरी