ईरानी कप 2024: सरफराज खान ने जड़ा प्रथम श्रेणी करियर का 15वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
मुंबई क्रिकेट टीम और शेष भारत के बीच खेले जा रहे ईरानी कप 2024 के दूसरे दिन सरफराज खान ने शानदार शतक जड़ दिया है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनको मौका नहीं मिला था। इस युवा खिलाड़ी के प्रथम श्रेणी करियर का यह 15वां शतक है। उन्होंने बड़े संयम के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया और अपना शतक पूरा किया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही सरफराज की पारी और साझेदारी?
सरफराज नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने 151 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। इस खिलाड़ी ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 240 गेंदों में 131 रन की साझेदारी निभाई। रहाणे के आउट होने के बाद सरफराज ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ पारी को संभाला। रहाणे 234 गेंदों में 97 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला। उनके अलावा श्रेयस अय्यर (57) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कमाल के हैं सरफराज के आंकड़े
सरफराज ने 51 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इसकी 75 पारियों में उन्होंने 66 से ज्यादा की औसत से 4,100 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 15 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 301* रन रहा है। यह खिलाड़ी 11 बार अपने प्रथम श्रेणी करियर में नाबाद रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 37 मैच की 27 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 34.94 की औसत से 629 रन बनाए हैं।
अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ही सरफराज ने किया था कमाल
सरफराज ने पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी। उन्होंने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 200 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे। टेस्ट क्रिकेट में उनकी औसत 50 की है। हालांकि, इसके बाद उन्हें अभी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। घरेलू क्रिकेट में सरफराज पिछले काफी सालों से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इसी कारण उन्हें टीम में मौका मिला था।
रणजी ट्रॉफी में भी सरफराज के हैं कमाल के आंकड़े
इंडिया-A की ओर से खेलने के चलते सरफराज मौजूदा सीजन में रणजी ट्रॉफी में ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए हैं। 2022-23 में इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था और 9 पारियों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक शामिल थे। 2019-20 सीजन में उन्होंने 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे। वहीं, 2021-22 के सीजन में उन्होंने 122.75 की औसत से 982 रन अपने नाम किए थे।