LOADING...
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: सरफराज अहमद ने 9 साल बाद लगाया टेस्ट में शतक
सरफराज अहमद ने लगाया शानदार शतक (फोटो: ट्विटर/@ICC)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: सरफराज अहमद ने 9 साल बाद लगाया टेस्ट में शतक

Jan 06, 2023
04:58 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने तीन साल बाद टेस्ट में वापसी को यादगार बना दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की अंतिम पारी में शतक लगाया है। उन्होंने शतक पूरा करने के लिए केवल 135 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में नौ चौके तथा एक छक्का लगाया। यह सरफराज के करियर का चौथा टेस्ट शतक है और इस सीरीज में लगातार चौथी बार उन्होंने 50+ रनों की पारी खेली है।

उपलब्धि

सरफराज ने हासिल की ये उपलब्धि

सरफराज अपने करियर में पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट खेल रहे हैं और उन्होंने पहली सीरीज में ही इतिहास बनाया है। सरफराज ने अब तक इस सीरीज में 317 रन बना दिए हैं जो तीन या उससे कम मैचों की सीरीज में पाकिस्तानी विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हो गए हैं। सरफराज तीसरे सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर बने हैं। उन्होंने नौ साल के बाद टेस्ट में शतक लगाया है।