
टी-20 विश्व कप फाइनल में खेलने वाले थे संजू सैमसन, विकेटकीपर बल्लेबाज ने किया दिलचस्प खुलासा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था। फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को हराया था।
अब संजू सैमसन ने खुलासा किया है कि वह खिताबी मुकाबले में खेलने वाले थे, लेकिन टॉस से थोड़ी देर पहले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।
उन्होंने टीम की कप्तान कर रहे रोहित शर्मा के साथ उस दिलचस्प बात का जिक्र किया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
टॉस से पहले रोहित ने सैमसन को टीम से बाहर करने का कारण बताया
सैमसन ने वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे पास फाइनल खेलने का मौका था। मुझे तैयार रहने को कहा गया था और मैं तैयार था। हालांकि, टॉस से पहले ही उन्होंने फैसला कर लिया कि हम उसी टीम के साथ उतरेंगे। मैंने कहा, कोई बात नहीं।"
सैमसन ने बताया कि टॉस से 10 मिनट पहले रोहित ने आकर उन्हें नहीं खेलना का कारण भी बताया था।
बयान
रोहित के नेतृत्व में फाइनल नहीं खेलने का रहेगा मलाल- सैमसन
सैमसन ने बताया कि उन्हें रोहित की कप्तानी में नहीं खेल पाने का मलाल रहेगा। उन्होंने यह बात रोहित से भी कही थी।
उन्होंने आगे कहा, "रोहित भाई मैं आपका सम्मान करता हूं। लेकिन मुझे इस बात का मलाल जीवन भर रहेगा कि मुझे आपके जैसे कप्तान के नेतृत्व में फाइनल खेलना का मौका नहीं मिला।"
बता दें कि सैमसन को टी-20 विश्व कप के एक भी मैच में मौका नहीं मिला था।
आंकड़े
ऐसा है सैमसन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
सैमसन ने 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
वह इस प्रारूप में भारत के लिए निरंतर नहीं खेल सके। उन्होंने अब तक 33 मैचों की 29 पारियों में 22.84 की औसत के साथ 594 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक लगाए हैं।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
खिताब
भारत ने जीता था अपना दूसरा टी-20 खिताब
भारतीय टीम ने रोचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए अपना दूसरा खिताब जीता।
बारबडोस में खेले गए मुकाबले में जीत के लिए मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम 169/8 का स्कोर ही बना सकी थी।
इस खिताबी जीत के साथ रोहित 2 टी-20 विश्व कप जीतने वाले इकलौते भारतीय बने हैं। वह टी-20 विश्व कप 2007 जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।