Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत: टी-20 सीरीज के लिए राहुल की जगह भारतीय टीम में शामिल हुए सैमसन
टी-20 सीरीज में हिस्सा लेते दिखेंगे सैमसन (तस्वीर: bcci.tv)

वेस्टइंडीज बनाम भारत: टी-20 सीरीज के लिए राहुल की जगह भारतीय टीम में शामिल हुए सैमसन

लेखन Neeraj Pandey
Jul 29, 2022
06:57 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार (29 जुलाई) से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में एक बदलाव किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल कर लिया गया है। टी-20 सीरीज के लिए घोषित की गई टीम में सैमसन को जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब उन्हें टीम में शामिल किया गया है। सैमसन ने हाल ही में वनडे सीरीज खेला था।

बयान

राहुल को आराम करने की मिली है सलाह- BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि सैमसन को टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। बयान में कहा गया, "केएल राहुल को टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर था। हालांकि, राहुल के कोविड पॉजिटिव होने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। सैमसन हाल ही में वनडे सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।"

रिकवरी

रिकवरी के दौरान कोरोना की चपेट में आए थे राहुल

पिछले महीने ही केएल राहुल स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी से गुजरे थे और इसके बाद वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिकवर हो रहे थे। इसके बाद वह कोरोना संक्रमित हो गए और उनकी फिटनेस पर संदेह हो गया था। ऐसा माना जा रहा था कि दिल की जांच होने के बाद वह आखिरी दो टी-20 में हिस्सा लेंगे, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि वह पूरी सीरीज को मिस करेंगे।

आयरलैंड

आयरलैंड के खिलाफ खेले थे सैमसन

सैमसन ने हाल ही में आयरलैंड दौरे पर दो मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था और उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी सैमसन ने अर्धशतक लगाया था। पांच मैचों की यह टी-20 सीरीज सैमसन के लिए काफी अहम होगी क्योंकि इसमें अच्छा प्रदर्शन करके वह टी-20 विश्व कप के लिए अपने दावे को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

पहला टी-20 मैच 29 जुलाई को नए ब्रायन चार्ल्स लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। अगले दो टी-20 01 और 02 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे। आखिरी दो मुकाबले 06 और 07 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।