LOADING...
संजू सैमसन फिर बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम, टी-20 में लगा सके सिर्फ 1 अर्धशतक
संजू सैमसन ने बनाए महज 13 रन (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

संजू सैमसन फिर बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम, टी-20 में लगा सके सिर्फ 1 अर्धशतक

Aug 13, 2023
11:59 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। लगातार मौके दिए जाने के बाद भी संजू सैमसन इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके। 5वें टी-20 में उन्होंने 9 गेंदों पर 13 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए। रोमारियो शेफर्ड ने उन्हें निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराया।

प्रदर्शन

सीरीज में निराशाजनक रहा संजू का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में संजू कुछ खास नहीं कर सके। पहले मैच में वह 12 के स्कोर पर रन आउट हुए थे। दूसरे टी-20 में उन्होंने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए थे। तीसरे और चौथे मुकाबले में संजू को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। संजू ने 19 जुलाई, 2015 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। 8 साल के टी-20 करियर में उन्होंने अब तक सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया है।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है संजू का प्रदर्शन?

संजू ने 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 18.50 की औसत और 131.62 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं। वह कम से कम 15 पारियों के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे कम औसत से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर यूसुफ पठान (17) और तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे (20.83) हैं। संजू ने 13 एकदिवसीय में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।