केएल राहुल की वापसी के लिए छीनी जाएगी सैमसन की जगह? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
एशिया कप क्रिकेट 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। पाकिस्तान और बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा होने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप के लिए घोषित होने वाली टीम में संजू सैमसन नहीं होंगे। केएल राहुल की वापसी और हाल के दिनों में सैमसन के खराब प्रदर्शन के कारण वह बाहर हो सकते हैं। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सैमसन ने टी-20 सीरीज में 12, 7 और 13 के स्कोर बनाए थे। उन्होंने वनडे सीरीज में भी 9 और 51 रन बनाए थे। इस कारण उन्हें एशिया कप की टीम से बाहर होना पड़ सकता है। राहुल की टीम में वापसी भी सैमसन के बाहर होने का बड़ा कारण साबित होगी। राहुल के बैकअप ईशान किशन हो सकते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी।
संजू सैमसन का वनडे करियर रहा है शानदार
सैमसन का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 13 मुकाबलों में 55.71 की शानदार औसत से 390 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 104 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन रहा है और उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज से पहले सैमसन ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला नवंबर 2022 में खेला था। इस बार उन्हें मौके मिले, लेकिन वह इसे भुना नहीं पाए।
राहुल के वनडे करियर पर एक नजर
राहुल ने भारतीय टीम के लिए 54 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 45.13 की औसत से 1,986 रन बनाए हैं। 112 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 86.57 की रही है। राहुल ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 22 मार्च, 2023 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। चोट के कारण राहुल अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
जय शाह और राहुल द्रविड़ के बीच हुई थी चर्चा
वेस्टइंडीज दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह और भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के बीच लगभ 2 घंटे के लिए 16 अगस्त (बुधवार) को चर्चा हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान एशिया कप और आने वाले वनडे विश्व कप के लिए टीम के चयन को लेकर काफी बातचीत हुई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली हार भी इस चर्चा का मुद्दा था।